बुधवार सुबह घायल किशोर को मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती किया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक घायल किशोर का नाम रबीउल शेख (14) है. उसके पिता की काफी समय पहले मौत हो चुकी है. वह अपनी मां के साथ रहता है. मंगलवार शाम को पड़ोसी मतिम शेख के घर से एक तोला सोने के गहने व नकद 40 हजार रुपयों की चोरी हो गयी. मतिम शेख व उसके परिवार के लोगों को रबीउल पर संदेह हुआ एवं उसे घर से उठाकर ले गये. इसके बाद उसकी पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान किशोर की मां जब बेटे को बचाने गयी तो उसे भी परेशान किया गया. इधर, घायल किशोर की मां अमीना बेवा ने बताया कि उसका पुत्र चोरी की घटना से जुड़ा नहीं है. मंगलवार को जब चोरी की घटना हुई थी, वह गांव में ही नहीं था. मतिम शेख के लोगों ने बेटे को उठा ले जाकर खंभे से बांधकर उसकी पिटाई की. बाद में पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे ले गयी, लेकिन मोथाबाड़ी थाने में भी उसकी पिटाई की गयी.
गंभीर हालत में वर्तमान में मालदा मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है. अमीना ने इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाने की बात कही है.
मोथाबाड़ी थाना की पुलिस ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है. पुलिस ने किशोर को ग्रामीणों से बचाया. पुलिस ने किसी पर अत्याचार नहीं किया. पुलिस के विरुद्ध अत्याचार का आरोप बेबुनियाद है.