19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुखद: मामूली विवाद में युवक की गयी जान, मोबाइल फोन को लेकर झगड़े में दोस्त की हत्या

मालदा : मोबाइल फोन को लेकर झगड़े में दोस्त की हत्या करने की घटना सामने आयी है. बुधवार सुबह कालियाचक थाना क्षेत्र की सिलामपुर ग्राम पंचायत के हाटखोला में यह घटना हुई. इस घटना में हमलावर युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने बताया कि मृत युवक का नाम काबा मोमिन (20) है […]

मालदा : मोबाइल फोन को लेकर झगड़े में दोस्त की हत्या करने की घटना सामने आयी है. बुधवार सुबह कालियाचक थाना क्षेत्र की सिलामपुर ग्राम पंचायत के हाटखोला में यह घटना हुई. इस घटना में हमलावर युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने बताया कि मृत युवक का नाम काबा मोमिन (20) है और आरोपी युवक का नाम रूबेल शेख है.
दोनों का घर हाटखोला गांव में है. दोनों पेशे से मजदूर थे. बुधवार सुबह दोनों दोस्त गांव के एक तालाब के किनारे बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान दोनों में मोबाइल फोन को लेकर झगड़ा शुरू हुआ. उसी समय आरोपी रूबेल ने काबा मोमिन के सिर पर भारी चीज से वार किया. वह गंभीर हालत में जमीन पर गिर गया. यह देखकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे, तब तक आरोपी रूबेल शेख फरार हो गया.
काबा मोमिन को स्थानीय ग्रामीण सिलामपुर ग्रामीण अस्पताल में ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. कालियाचक थाना की पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरी घटना की जांच शुरू की गयी है.
पेड़ से झूलते मिले युवक व महिला के शव
गाजोल थाना क्षेत्र के उत्तर डांगामाठ इलाके के एक आमबागान से बुधवार को एक आदिवासी युवक व महिला के लटकते हुए शव पुलिस ने बरामद किया. पुलिस के मुताबिक इन दोनों में अवैध संबंध था. माला हत्या का है या आत्महत्या का, यह साफ नहीं हो सका है.मृत युवक रवीन किस्कू (25) कॉलेज छात्र है. वह गाजोल कॉलेज के कला विभाग के द्वितीय वर्ष का छात्र था. उसका घर बाबूपुर ग्राम पंचायत के जामडांगा गांव में है. मृत महिला का नाम जंगी मुर्मू (35) है. मृत महिला रांगामाटी गांव की निवासी है. दोनों के घर से करीब एक किमी दूर एक आम बागान में लटकते हुए हालत में ये शव मिले. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बुधवार सुबह कुछ स्थानीय लोगों ने खेत में काम करने के लिए जाते समय शवों को देखा. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलने पर गाजोल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. बाद में शवों को पुलिस ने मालदा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत छात्र के पिता लक्खीराम किस्कू ने बताया कि रवीन मंगलवार शाम को सात बजे करीब मित्र के घर जाने के नाम पर निकला.

इसके बाद रात को घर नहीं लौटा. सुबह को पता चला कि एक महिला के साथ उसके पुत्र का शव लटक रहा है. इस महिला के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. इधर, महिला के पति बलाई बेसरा ने बताया कि रात को घर लौट कर पत्नी की तलाश शुरू की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली. घर में दो बेटियां अकेली थीं. सुबह पत्नी के शव के साथ एक युवक का लटकता हुआ शव देखा गया. यह घटना क्यों हुई समझ नहीं पा रहा हूं. प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि इस युवक के साथ इस महिला का अवैध संबंध था, लेकिन मौत कैसे हुई इस घटना का खुलासा नहीं हो सका है. मृतकों के परिवार से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष ने बताया कि गाजोल थाना की पुलिस घटना की जांच शुरू की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें