17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

INDvsSL 2nd Test LIVE : पुजारा ने जड़ा शानदार शतक , IND 280/3

कोलंबो : शानदार फार्म में चल रही भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 280 रन बना लिया है. चेतेश्वर पुजारा ने शतक जमाया है और रहाणे अर्द्धशतक जमाकर खेल रहे हैं. पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में […]

कोलंबो : शानदार फार्म में चल रही भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 280 रन बना लिया है. चेतेश्वर पुजारा ने शतक जमाया है और रहाणे अर्द्धशतक जमाकर खेल रहे हैं.
पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में धमाकेदार शतक जमाने वाले कप्तान विराट कोहली आज कुछ खास नहीं कर पाये और महज 13 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गये. इससे पहले केएल राहुल शानदार अर्धशतक जमाकर पवेलियन लौट चुके हैं. वाइरल बुखार से उबर कर राहुल ने आज टीम में वापसी की और 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.
राहुल के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली मैदान पर उतरे हैं. लंच के बाद भारत का स्‍कोर दो विकेट पर 100 के पार पहुंच गया है. पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक जमाने वाले शिखर धवन 35 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि धवन ने आज भी धमाकेदार अंदाज में पारी की शुरुआत की थी.धवन आउट होने से पहले 37 गेंद पर 5 चौके आउर एक छक्के की मदद से 35 रन बनाये.
कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में आज टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत ने अभिनव मुकुंद की जगह केएल राहुल को टीम में शामिल किया है. श्रीलंका ने दिनेश चांदीमल, मलिंडा पुष्पकुमारा और धनंजय डिसिल्वा को अंतिम एकादश में जगह दी है.
नियमित सलामी बल्लेबाज केएल राहुल वाइरल बुखार की चपेट में आने के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाये थे. उनकी गैर मौजूदगी का हालांकि टीम के प्रदर्शन पर असर नहीं पड़ा और भारत ने 304 रन से पहला टेस्ट जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला अपने नाम की. अभिनव मुकुंद ने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था और दूसरी पारी में 81 रन बनाये थे.
दिलचस्प बात यह है कि पिछली बार भी यहां खेलते समय भारत को सलामी जोड़ी की इस दुविधा का सामना करना पड़ा था. उस समय धवन और मुरली विजय दोनों बाहर थे और राहुल ने चेतेश्वर पुजारा के साथ पारी का आगाज किया था.
मेजबान टीम के लिये भारत की चुनौती काफी कठिन है. भारत टेस्ट रैंकिंग में पहले और श्रीलंका सातवें स्थान पर है जिससे फासले का पता चलता है. गाले टेस्ट के बाद यह फासला और बढ़ गया है.
एक साल पहले श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराया था लेकिन अब हालात एकदम बदल चुके हैं.उस समय पिचें भी अलग थी और श्रीलंकाई आक्रमण भी धारदार था. श्रीलंका के लिये अच्छी खबर यह है कि कप्तान दिनेश चांदीमल निमोनिया से उबर चुके हैं और इस मैच के लिये उपलब्ध होंगे. गाले में 2015 में उन्होंने भारत के खिलाफ 169 गेंद में 162 रन बनाये थे. श्रीलंका को उनसे इस प्रदर्शन के दोहराव की उम्मीद होगी. बल्लेबाज लाहिरु तिरिमन्ने को घायल असेला गुणरत्ने की जगह बुलाया गया है. गुणरत्ने को पहले टेस्ट में बायें अंगूठे में फ्रेक्चर हो गया था और वह पूरी श्रृंखला नहीं खेल सकेंगे.
तिरिमन्ने ने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में टेस्ट खेला था. उन्होंने पहले टेस्ट से पूर्व कोलंबो में भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में 59 रन बनाये थे. बायें हाथ के स्पिनर लक्षण संदाकन को रंगाना हेराथ की जगह शामिल किया गया है. पहले टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते हुए हेराथ के बायें हाथ में चोट लगी थी.
इस मैदान पर दोनों टीमों ने दो दो टेस्ट जीते हैं जबकि भारत ने पिछली बार 2015 में यहां 117 रन से जीत दर्ज की थी. पिछली बार यहां हरी भरी पिच पर पुजारा ने पहली पारी में नाबाद 145 रन बनाये थे.उसके बाद से वह लगातार तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और यहां अपना 50वां टेस्ट खेलेंगे.
टीमें :
भारत : विराट कोहली ( कप्तान ), शिखर धवन , लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, रिधिमान साहा, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, हादर्कि पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अभिनव मुकुंद.
श्रीलंका : दिनेश चांदीमल (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, उपुल थरंगा, दिमुथ करुणारत्ने, निरोशन डिकवेला, कुशाल मेंडिस, धनंजय डिसिल्वा, धनुष्का गुणतिलका , लाहिरु कुमारा, विश्वा फर्नांडो, नुवान प्रदीप, रंगाना हेराथ,दिलरुवान परेरा, मलिंडा पुष्पकुमारा, लक्षण संदाकन, लाहिरु तिरिमन्ने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें