हाजीपुर : शराब बंदी के बाद शराब के कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए वैशाली एसपी के निर्देश पर देशी चुलायी जा रहा विशेष अभियान के दौरान गांगब्रिज थाना क्षेत्र के टॉल प्लाजा के समीप से टेंपों से ले जा रहे 200 लीटर चुलायी शराब के साथ दो धंधेबाजों को पकड़ा गया. जानकारी के अनुसार देशी एवं विदेशी शराब के कारोबारियों को पकड़ने के लिए गांगब्रिज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चलाया जा रहा विशेष अभियान के दौरान टॉल प्लाजा के समीप पुलिस ने गश्ती के दौरान एक टेंपों को पकड़ा.
पुलिस ने जब टेंपों की तलाशी ली तो टेंपों में रखे गैलेन में 200 लीटर चुलाई शराब बरामद किया. पुलिस ने गैलेन में लदे चुलाई शराब के साथ टेंपों सवार दोनों धंधेबाज को गिरफ्तार कर थानों लेकर आयी. पकड़े गये धंधेबाजों में एक मुन्ना महतो और दूसरा संजीव महतो है दोनों सदर थाना क्षेत्र के विशुनपुर बालाधारी गांव का रहने वाला है.