बक्सर : सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमणकारियों का मनोबल सिर चढ़ कर बोल रहा है. सदर प्रखंड के दलसागर गांव के पतेलवा टोला में रास्ते का अतिक्रमण करने वाले दबंग अब मारपीट पर उतारू हो गये हैं. बिहार सरकार के आम रास्ते पर पहले तो घर बना लिया और अब उस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों से छिनतई भी कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला औद्योगिक थाने में दर्ज कराया गया है. बताया जा रहा है कि अशोक पांडेय के पुत्र धनंजय पांडेय जब उक्त रास्ते से गुजर रहे थे कि नामजद लोगों ने उनका रास्ता रोक दिया. आरोप है कि विरोध करने पर पिटाई भी की और गले से सोने का चेन भी छीन लिया.
धनंजय पांडेय ने बताया कि नामजद शराब के नशे में था. मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह विवाद सुलझा दिया. लेकिन, गांव में अब भी तनाव बना हुआ है. गौरतलब हो कि बिहार सरकार की जमीन पर अतिक्रमण कर तीन लोगों ने घर बना लिया है, जिसे हटाने के लिए पतेलवा गांव के लोगों ने अंचलाधिकारी के पास आवेदन दिया है. अतिक्रमण हटाने के लिए सीओ ने नोटिस जारी किया था. लेकिन, अतिक्रमणकारी दबंगई से वहां काबिज हैं. इधर, पूरे मामले पर सदर अंचलाधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि अतिक्रमण का विवाद चल रहा है, जिसमें भूमि की मापी करा ली गयी है. अतिक्रमण हटाया जायेगा.