17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के िलए इ-लर्निंग जरूरी

दरभंगा : सरकारी स्कूलों में इ-लर्निंग के माध्यम से शिक्षा देने का प्रयास सराहनीय होगा तथा इससे आधुनिक तरीके से शिक्षण कार्य किया जा सकेगा. यह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सहायक है. ये बातें आदर्श मध्य विद्यालय लहेरियासराय में पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण के उद‍्घाटन उद‍्बोधन में दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त आरके खंडेलवाल ने कही. […]

दरभंगा : सरकारी स्कूलों में इ-लर्निंग के माध्यम से शिक्षा देने का प्रयास सराहनीय होगा तथा इससे आधुनिक तरीके से शिक्षण कार्य किया जा सकेगा. यह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सहायक है. ये बातें आदर्श मध्य विद्यालय लहेरियासराय में पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण के उद‍्घाटन उद‍्बोधन में दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त आरके खंडेलवाल ने कही. उन्होंने रोटरी क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए इस तरह का प्रशिक्षण आगे भी सरकारी स्कूलों में जारी रहने को आवश्यक बताया.

डीइओ सुधीर कुमार झा ने शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण कला सिखाने की पहल के लिए रोटरी क्लब की सराहना की. क्लब के अध्यक्ष गौड़ी शंकर झा ने प्रशिक्षण की सफलता के बाद भविष्य में इस तरह का प्रशिक्षणचर्या आयोजित करने की बात कही. प्रशिक्षक दिल्ली के लर्निंग लिंक संस्था के अजित कुमार ने कहा कि दरभंगा में इस तरह का प्रशिक्षणचर्या पहली बार आयोजित हो रहा है. इसमें सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को सीबीएसइ कोर्स को नवीनतम तरीके से पढ़ाये जाने की विद्या से अवगत कराया जायेगा. उन्होंने ई-लर्निंग से शिक्षण कार्य की सुलभता एवं आधुनिक तरीके से पठन-पाठन की जानकारी दी.
मौके पर क्लब के सचिव डॉ दामोदर सिंह व कोषाध्यक्ष डॉ जीतेंद्र कुमार के अलावा रोटेरियन डॉ केएनपी सिन्हा, ई. एके झा, सुरेंद्र सिन्हा, आलोक कुमार, डॉ राजेश द्विवेदी, इ. सतीश सिंह, अजय कानोडिया, प्रीतम बोहरा, नवीन कुमार, डॉ एसएन सर्राफ, पीएन मिश्रा, डॉ माधेश्वर झा, सीए कुमार संजय, डॉ सुभाष सिंह, डॉ हरेंद्र कुमार, आशुतोश कुमार, डॉ श्वेता झा, सोना कानोडिया, सोनी सुल्तानिया आदि उपस्थित थे. प्रशिक्षण में जिले के 15 विद्यालयों के चयनित 30 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक संजीव कुमार मिश्र तथा धन्यवाद ज्ञापन इ. एके झा ने किया.
मासिक गोष्ठी आयोजित: केवटी.बीआरसी खिरमा में बुधवार को मासिक गोष्ठी बीइओ डाॅ महेन्द्र नारायण राम की अध्यक्षता में हुई. बीइओ ने कई निर्देश भी दिए. गोष्ठी में राशि एवं व्ययन पदाधिकारी रेणु चौधरी, साधनसेवी एमडीएम इमरान काजमी, डॉ जितेन्द्र राम, इकबाल हुसैन, मदन साह, नवल किशोर झा, लेखापाल जगदीप पासवान के अलावा माधोपट्टी, लाधा, मझिगामा, दुघिया, कोयलास्थान व खिरमा संकुलाधीन विद्यालयों के एचएम मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें