जानकारी के अनुसार कोशियार गांव निवासी जुल्फेकार अंसारी की 16 वर्षीय पुत्री शाहनाज परवीन घर से गोबर लेकर गांव के किनारे अपने खेत में फेंकने गयी थी. गोबर फेंकने के दौरान उसके कपड़े व पैरों में कीचड़ लग गया. शाहनाज के खेत के बगल में एक कुआं है, जिसमें लबालब पानी भरा हुआ था. शाहनाज उसी कुआं पर हाथ पैर धोने चली गयी.
इसी क्रम में वह फिसल कर कुएं में गिर गयी. खेत से वापस आने में हुए विलंब के बाद शाहनाज का भाई उसे खोजते-खोजते कुएं तक पहुंचा. कुएं से पानी का बुलबुला निकल रहा था, जिसे देखने के बाद उसने शोर मचाना शुरू किया. शोर-गुल सुनकर ग्रामीण जमा हुए. रस्सी में बांध कर ग्रामीणों ने कुएं में झगड़ डाला. झगड़ के माध्यम से शहनाज को कुएं से बाहर निकाला. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. शाहनाज विश्रामपुर यमुना देवी कन्या उच्च विद्यालय में 10वीं की छात्रा थी. घटना की सूचना मिलने पर नप अध्यक्ष प्रतिनिधि नइमुद्दीन अंसारी व नगर पार्षद सलीमुद्दीन अंसारी घटना स्थल पहुंचे. इन दोनों ने मृतिका के परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. इधर सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार भी घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में करते हुए अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीनगरभेज दिया.