Advertisement
सौ टैक्स डिफॉल्टरों ने जमा कराये 20 लाख रुपये टैक्स
मुजफ्फरपुर: वाहन टैक्स बकायेदारों के लिए सरकार ने जुलाई माह में बड़ी राहत देते हुए सर्वक्षमा योजना शुरू की है, जो अगले छह माह तक जारी रहेगी. इस योजना के तहत जुलाई माह में के अंत तक करीब सौ वाहन टैक्स डिफॉल्टरों ने करीब 20 लाख रुपये से अधिक टैक्स जमा कराये. वहीं रोज करीब […]
मुजफ्फरपुर: वाहन टैक्स बकायेदारों के लिए सरकार ने जुलाई माह में बड़ी राहत देते हुए सर्वक्षमा योजना शुरू की है, जो अगले छह माह तक जारी रहेगी. इस योजना के तहत जुलाई माह में के अंत तक करीब सौ वाहन टैक्स डिफॉल्टरों ने करीब 20 लाख रुपये से अधिक टैक्स जमा कराये. वहीं रोज करीब आधा दर्जन से अधिक वाहन टैक्स डिफॉल्टर इस योजना के तहत टैक्स जमा करने के लिए कार्यालय आ रहे हैं.
इस योजना के तहत सभी प्रकार के निबंधित व अनिबंधित ट्रैक्टर-ट्रेलर, व्यावसायिक, मालवाहक वाहन जिनके ऊपर टैक्स बकाया है, वे इस योजना के तहत लाभ उठा सकते हैं. वैसे टैक्स बकायेदार जिनके ऊपर नीलाम पत्र-वाद चल रहा है, वे भी इस योजना का लाभ ले सकते है. विभाग में करीब 2200 से अधिक वाहनों पर करीब नौ करोड़ से अधिक टैक्स बकाया है. वहीं कुछ माह पूर्व 518 टैक्स बकायेदारों पर नीलाम पत्र जारी किया गया था.
टैक्स डिफॉल्टरों को ये मिलेगा लाभ. परिवहन नियमानुसार टैक्स डिफॉल्टर पर बकाया टैक्स के ऊपर 200 प्रतिशत अर्थदंड का नियम है, लेकिन इस योजना में उन्हें 200 प्रतिशत की जगह 25 प्रतिशत अर्थदंड लगेगा. इस फैसले से राजस्व में बढ़ोतरी के साथ टैक्स डिफॉल्टर को राहत मिलेगी. सभी प्रकार के निबंधित व अनिबंधित व्यावसायिक-मालवाहक वाहन जिन पर कर बकाया है, उन्हें इसका लाभ मिलेगा. वैसे निबंधित व अनिबंधित ट्रैक्टर-ट्रेलर जो कृषि व व्यावसायिक कार्य कर रहे हैं, वे टैक्स डिफॉल्टर हैं, तो उन्हें एक मुश्त 25,000 रुपये जमा करने पर सभी बकाये से मुक्ति मिल जायेगी.
टैक्स डिफॉल्टर वाहन मालिकों के लिए यह सुनहरा अवसर है. वे इसका पूरा लाभ उठाएं. समयझसीमा खत्म होने के बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत टैक्स की वसूली की जायेगी.
मो नजीर अहमद, डीटीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement