कोचिंग में पढ़ानेवाला शिक्षक पिछले कुछ दिनों से पढ़ाई के बहाने बदसलूकी किया करता था. इसकी शिकायत उसने अपने परिजनों से की थी. मंगलवार को छात्रा कोचिंग में पढ़ने आयी, तो उसके परिजन भी वहां पहुंच गये. छात्रा कोचिंग के अंदर चली गयी, जबकि परिजन बाहर खड़े थे. जैसे ही शिक्षक ने छात्रा के साथ बदसलूकी शुरू की, परिजन उस पर टूट पड़े. उसको कोचिंग से खींच कर सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस दौरान उसका सिर फट गया. फिर थाने ले जाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि शिक्षक के माफी मांगने पर छात्रा के परिजनों ने थाने से शिकायत वापस ले ली है. फिर देर शाम शिक्षक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
Advertisement
छेड़खानी करने पर शिक्षक का सिर फोड़ा
मुजफ्फरपुर: छात्रा से छेड़खानी के आरोप में मंगलवार की दोपहर शिक्षक की धुनाई कर दी गयी. स्थानीय लोगों ने पहले आरोपित शिक्षक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, फिर उसे घसीटते हुए काजीमोहम्मदपुर थाने लाकर पुलिस के हवाले कर दिया. थाने पर पुलिस ने भी शिक्षक की जमकर धुनाई की. दोपहर बाद शिक्षक ने छात्रा के परिजनों […]
मुजफ्फरपुर: छात्रा से छेड़खानी के आरोप में मंगलवार की दोपहर शिक्षक की धुनाई कर दी गयी. स्थानीय लोगों ने पहले आरोपित शिक्षक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, फिर उसे घसीटते हुए काजीमोहम्मदपुर थाने लाकर पुलिस के हवाले कर दिया. थाने पर पुलिस ने भी शिक्षक की जमकर धुनाई की. दोपहर बाद शिक्षक ने छात्रा के परिजनों से माफी मांगी. इसके बाद परिजनों ने शिकायत वापस ली. देर शाम पुलिस ने चेतावनी देकर शिक्षक को पीआर बांड पर छोड़ दिया. आरोपित शिक्षक वैशाली जिले का रहनेवाला है. जानकारी अनुसार, जेनिथ पेट्रोल पंप इलाके की एक छात्रा अघोरिया बाजार स्थित एक निजी कोचिंगमें पढ़ने जाती थी.
छात्रा से छेड़खानी, विरोध करने पर भाई को पीटा
मुजफ्फरपुर. एलएस कॉलेज कैंपस में एक भाई काे छात्रा से छेड़खानी का विरोध करना काफी महंगा पड़ा. हॉस्टल के कुछ छात्रों ने मिलकर भाई की पिटाई कर दी. साथ ही युवक को धमकी भी दी. युवक अपने भाई का परीक्षा दिलाने एलएस कॉलेज आया था. सूचना मिलने पर पहुंची विवि थाना पुलिस ने पीड़ित युवक से पूछताछ शुरू की, तो पता चला कि एलएस कॉलेज के हॉस्टल के कुछ छात्रों ने घटना को अंजाम दिया है.
पुलिस इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
बंदरा का एक युवक अपने भाई को एलएस कॉलेज में इंटरमीडिएट की प्रवेश परीक्षा दिलाने आया था. वह एलएस काॅलेज के आर्ट्स ब्लॉक की तरफ अपने भाई के साथ रिश्तेदार की बहन से बात कर रहा था. युवक ने बताया कि इस बीच एक बाइक पर तीन सवार युवक आये और बोलने लगे कि इन्हीं लाेगों की वजह से कॉलेज का माहौल खराब होता है. यह कहते हुए बहन से छेड़खानी करने लगे. जब युवक ने इसका विरोध किया, तो हॉस्टल के छात्रों ने उसे पीटना शुरू कर दिया.
एलएस काॅलेज में ही पढ़ती है पीड़ित छात्रा : छात्रा ने बताया कि वह एलएस कॉलेज में पढ़ाई करती है. हॉस्टल के जिन छात्रों ने उससे छेड़खानी की है, वे छात्र कॉलेज में भी उसे परेशान करते हैं. इस वजह से उसका कॉलेज आना लगभग बंद हो गया है. इसकी शिकायत कॉलेज प्रशासन से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रों ने भाई को पीट दिया.
हॉस्टल के छात्रों की कुंडली खंगालेगी पुलिस : छेड़खानी की शिकायत पर विवि पुलिस एलएस कॉलेज के हॉस्टल के छात्रों की कुंडली खंगालेगी. विवि थानाध्यक्ष रामकुमार प्रसाद ने बताया कि शिकायत मिली है. इस मामले में हॉस्टल के छात्रों की पहचान के लिए उनका फोटो पीड़ित युवक को दिखाया जायेगा. दोषी छात्राें पर कार्रवाई की जायेगी.
पुलिस ने मनचलों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
मुजफ्फरपुर. शहर के चक्कर मैदान रोड स्थित प्रभात तारा स्कूल के पास मंगलवार की सुबह पुलिस ने मनचलों को दौड़ा- दौड़ा कर पीटा. इस दौरान तीन मनचले बाइक से फरार हो गये. वहीं एक को पकड़ पुलिस थाने ले आयी. वह सदर थाने के पताही इलाके का रहनेवाला है. पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी. युवक परिजनों ने थाने पहुंच कर पुलिस के समक्ष माफीनामा दिया. देर शाम तक थाने में शिकायत नहीं मिलने पर पुलिस ने पकड़ाये युवक को दुबारा स्कूल के इर्द-गिर्द चक्कर काटने पर जेल भेजने की चेतावनी देकर पीआर बांड पर छोड़ दिया. बताया जाता है कि पिछले एक माह से बाइक सवार चार मनचले स्कूल के इर्द-गिर्द चक्कर काट रहे थे. इस दौरान छात्राओं का पीछा करना, उन पर फब्तियां कसना, बदसलूकी की घटना को अंजाम दे रहे थे. छात्राओं की शिकायत के बाद स्कूल प्रशासन और स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी सूचना पुलिस को दी थी. मंगलवार को शिकायत मिलने पर थानाध्यक्ष ने टाइगर मोबाइल अरुण और जमादार जीएस ठाकुर को मौके पर भेजा. पुलिस को देख कर सभी भागने लगे. एक को भीड़ की सहायता से पुलिस ने पकड़ लिया. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि देर शाम तक थाने में किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी. पकड़ाये युवक के परिजनों ने थाने में माफीनामा लिख कर दिया. इसके बाद उसे पीआर बांड पर छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement