13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष मोहन देव का निधन

नयी दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष मोहन देव का किडनी संबंधी परेशानियों और अन्य बीमारियों के कारण असम में उनके गृहनगर सिलचर में आज निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे. कांग्रेस के सदस्य देव पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संप्रग-एक सरकार में भारी उद्योग मंत्री थे. देव की बेटी एवं कांग्रेस […]

नयी दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष मोहन देव का किडनी संबंधी परेशानियों और अन्य बीमारियों के कारण असम में उनके गृहनगर सिलचर में आज निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे. कांग्रेस के सदस्य देव पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संप्रग-एक सरकार में भारी उद्योग मंत्री थे.

देव की बेटी एवं कांग्रेस से सांसद सुष्मिता देव ने कहा, ‘ ‘उनका आज सुबह छह बजकर छह मिनट पर निधन हो गया.सात बार कांग्रेस से सांसद रहे देव के परिवार में उनकी पत्नी और सुष्मिता समेत चार बेटियां हैं.

देव को सबसे पहले वर्ष 1980 में संसद के लिए चुना गया था. लोकसभा सांसद के तौर पर सात कार्यकालों में उन्होंने पांच बार असम के सिलचर और दो बार त्रिपुरा का प्रतिनिधित्व किया. देव वर्ष 1986 से 1988 तक केंद्रीय राज्य संचार मंत्री और वर्ष 1988 से 1989 तक गृह राज्य मंत्री रहे. उन्होंने वर्ष 1991 में पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव की सरकार में भी केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर भी सेवाएं दी थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें