20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल का नहीं खुला ताला दो घंटे बाहर खड़े रहे बच्चे

मेटेली. दो घंटे तक स्कूल के बाहर खड़े रह कर बच्चे वापस घर चले गये. घटना मेटेली ब्लॉक के आइवील टीजी जूनियर हाइस्कूल की है. मंगलवार सुबह बच्चे जब स्कूल पहुंचे तो देखा कि स्कूल में ताला लगा हुआ है. कोई शिक्षक नहीं आये. दो घंटे तक बच्चे स्कूल के बाहर खड़े रहे और उसके […]

मेटेली. दो घंटे तक स्कूल के बाहर खड़े रह कर बच्चे वापस घर चले गये. घटना मेटेली ब्लॉक के आइवील टीजी जूनियर हाइस्कूल की है. मंगलवार सुबह बच्चे जब स्कूल पहुंचे तो देखा कि स्कूल में ताला लगा हुआ है. कोई शिक्षक नहीं आये. दो घंटे तक बच्चे स्कूल के बाहर खड़े रहे और उसके बाद वापस घर चले गये. इस घटना से बच्चे के अभिभावक भी काफी नाराज हैं.

अभिभावकों ने चाय बागान के जोनल वेलफेयर मैनेजर, माटीयाली पंचायत समिति के उपाध्यक्ष व मेटेली के अबर विद्यालय के परिदर्शक को घटना के बारे में जानकारी दी. विद्यार्थियों ने बताया कि स्कूल में एक ही शिक्षक है और वह नियमित रूप से स्कूल नहीं आते हैं. बच्चों ने यह भी बताया कि वह शिक्षक उन्हें अच्छे से नहीं पढ़ाते हैं.

अभिभावकों ने बताया कि चाय बागान में एक ही जूनियर हाइस्कूल है. श्रमिक परिवार के बच्चे यहां पढ़ते हैं. लेकिन उनकी भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. माटीयाली पंचायत समिति के उपाध्यक्ष कालांति ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कदम उठाया जायेगा. उन्होंने कहा कि विद्यालय में एक शिक्षक व एक शिक्षिका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें