राखी कुमारी, धनबाद के राजगंज की निवासी थी़ वह विनय शांति अपार्टमेंट में सेवानिवृत्त अवर सचिव मनोज मिश्रा के घर में काम करती थी़ पुलिस ने आशंका जतायी है कि युवती ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की है़.
राखी के साथ खुशबू व शिवानी भी रहती थी़ दोनों काम के साथ पढ़ाई भी करती थी़ जिस समय राखी ने आत्महत्या की, उस समय कमरे में कोई नहीं था़ जब खुशबू कॉलेज से आयी, तो उसने राखी को दुपट्टे के सहारे फंदे से लटके हुए देखा़ उसने इसकी जानकारी मनोज मिश्रा को दी़ मनोज मिश्रा व उनकी पत्नी भी घटनास्थल पर पहुंचे़