19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्यार में फंसा रचाया विवाह फिर अपनाने से किया इनकार

शेखपुरा : विवाहिता युवती को प्यार के मोह में फंसा कर एसएफसी के अरियरी गोदाम में कार्यरत कंप्यूटर आॅपरेटर ने शादी रचा ली और फिर दो साल बाद उस पर चरित्र हीनता का आरोप लगा कर अपनाने से इनकार कर दिया. युवक की बेवफाई से आहत लड़की भूखे-प्यासे इंसाफ के लिए युवक की चौखट पर […]

शेखपुरा : विवाहिता युवती को प्यार के मोह में फंसा कर एसएफसी के अरियरी गोदाम में कार्यरत कंप्यूटर आॅपरेटर ने शादी रचा ली और फिर दो साल बाद उस पर चरित्र हीनता का आरोप लगा कर अपनाने से इनकार कर दिया. युवक की बेवफाई से आहत लड़की भूखे-प्यासे इंसाफ के लिए युवक की चौखट पर बैठी रही, लेकिन पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कोई आगे नहीं आया. पूरा दिन गुजर जाने के बाद पीड़िता ने गांव के मंदिर में शरण ली. सूचना के बाद भी मौके पर पुलिस नहीं पहुंची.

बरबीघा के घरसेनी गांव निवासी पीड़ित युवती सुमन ने बताया कि दो वर्ष पूर्व शेखपुरा के गवय गांव निवासी अमित ने उससे विवाह रचाया था. पीड़िता ने बताया कि उसकी मां के गुजर जाने के बाद पिता हमेशा नशे में रहने लगे और कभी ध्यान नहीं दिया. उसके बाद उसकी बूआ ने उसकी शादी लखीसराय जिले के पिपरिया गांव में करवा दी. लेकिन पति की बेरुखी के बाद वह अपनी बूआ के पास पंजाब में रहने लगी. इसी दौरान जब वह अपने गांव बरबीघा थाना क्षेत्र के घरसेनी गांव पहुंची, तो युवक अमित सिंह उससे प्यार करने लगा. इस दौरान सुमन वापस बूआ के यहां चली गयी, तो अमित ने वहां पहुंच कर पंजाब कोर्ट में शादी रचा ली और कहा कि छह माह के बाद उसकी बहन की शादी हो जायेगी, तो वह उसे ले जायेगा. युवक ने कई बार शारीरिक संबंध भी बनाये. जब सुमन उससे घर जाने की जिद करती, तो बहाना बना कर टाल देता. जब अमित को पता चला कि सुमन के पास कोई दौलत नहीं है, तो वो उसे छोड़ कर अपने गांव आ गया और मोबाइल नंबर भी बदल लिया. जब सुमन को उसकी बेवफाई का शक हुआ, तो वह उसके गांव आ पहुंची़

और उसकी चौखट पर भूखी-प्यासी बैठ गयी. कई घंटे बैठे रहने के बाद गांव के सरपंच कमल राम ने उसे अपने घर ले गये और उसे खाना खिलाया और इंसाफ दिलाने की बात कही. पीड़िता ने बताया कि अपनाना तो दूर उसके ससुराल वालों ने बेरहमी से पिटाई की. न्याय और आसरे के लिए दर-दर की ठोकर खाने के बाद पीड़िता महिला हेल्प लाइन से होकर एसपी कार्यालय पहुंची. पीड़िता ने शादी की तसवीर लेकर एसपी से न्याय की गुहार लगायी. एसपी राजेंद्र कुमार भील ने कार्रवाई का भरोसा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें