17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्रों का हाल और भी खराब

आजमनगर : सालमारी व आजमनगर के लोगों को दिन में यदा कदा ही बिजली मिलती है. रात में कई घंटे लोड शेडिंग की बात कह आपूर्ति बंद कर रखी जाती है. इससे लोगों काे उमस भरी गरमी में रात काटना मुश्किल हो गया है. जब बिजली विभाग के एसडीओ अविनाश रंजन, जेइ मोनू कुमार को […]

आजमनगर : सालमारी व आजमनगर के लोगों को दिन में यदा कदा ही बिजली मिलती है. रात में कई घंटे लोड शेडिंग की बात कह आपूर्ति बंद कर रखी जाती है. इससे लोगों काे उमस भरी गरमी में रात काटना मुश्किल हो गया है. जब बिजली विभाग के एसडीओ अविनाश रंजन, जेइ मोनू कुमार को विद्युत उपभोक्ताओं ने उनके नंबर पर फोन किया,

तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया. सालमारी आजमनगर को 2.50 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है. पर, एक मेगावाट मिलने के कारण यहां की आपूर्ति बंद कर दी जाती है. बारसोई शहरी इलाके व स्टेशन की तरफ आपूर्ति की जाती है. सालमारी-आजमनगर में बिजली की आपूर्ति नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं का आक्रोश स्थानीय प्रशासन के प्रति चरम पर है. विद्युत उपभोक्ता सुनील केजरीवाल, सुशील केजरीवाल, विकास झा, अशोक सरावगी,

विजय सरावगी, बबलू पोद्दार, कमलेश भगत, विजय साह, भानु प्रताप, मनोज साह, अमित अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, प्रीतम साह, एसके गुप्ता, संजीव लाल, मस्लेउद्दीन, रामचन्द्र शर्मा आदि सैकड़ों उपभोक्ताओं ने बताया कि दिन में यदा कदा ही बिजली मिलती है. रात में भी घंटों बिजली गुल रहती है. एसडीओ अविनाश रंजन ने बताया कि बिजली की लचर स्थिति ऊपर से ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें