प्रभारी प्राचार्य डाॅ अरूण कुमार सिंह ने बताया है कि चार अगस्त से लेकर आठ अगस्त तक कॉलेज में जिला प्रशासन की ओर से श्रावणी मेला आयोजित किया गया है. इसमें लाखों कांवरियों के जुटने के आसार हैं. साथ ही यह भी बताया है कि पिछले 24 जुलाई को कॉलेज प्रांगण में स्थित पोखर में डूबने से तीन कांविरयों की मौत भी हो गयी थी.
इसके बाद से जिला प्रशासन कॉलेज के चारों ओर बांस-बल्ली से घेर रहा है. ऐसे में छात्रों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. इसलिए प्रवेश परीक्षा की तिथि आठ अगस्त की जाये. साथ ही चार अगस्त तक नामांकन फॉर्म जमा करने की अनुमति दी जाये. बताया कि कॉलेज 10 अगस्त को परीक्षा परिणाम घोषित करेगा. 16 अगस्त से क्लास चलाये जायेंगे.