9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांड्रा-चौका मार्ग फिर ठप

जमशेदपुर : कांड्रा-चौका मार्ग पर पालगम गांव के पास स्थित डायवर्सन सोमवार को हल्की बारिश में ही डूब गया. दोपहर करीब 12 बजे से देर रात तक पुल के ऊपर से पानी बहता रहा. पुल पर करीब ढाई फीट बहते पानी के बीच ही राज्य के संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय व ईचागढ़ विधायक साधु […]

जमशेदपुर : कांड्रा-चौका मार्ग पर पालगम गांव के पास स्थित डायवर्सन सोमवार को हल्की बारिश में ही डूब गया. दोपहर करीब 12 बजे से देर रात तक पुल के ऊपर से पानी बहता रहा. पुल पर करीब ढाई फीट बहते पानी के बीच ही राज्य के संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय व ईचागढ़ विधायक साधु चरण महतो पार हुए.

ज्ञात हो कि मंत्री सरयू राय को जमशेदपुर से रांची जाना था. जब वह पालगम के पास पहुंचे तो डायवर्सन पर करीब चार फीट पानी बह रहा था. इस कारण लगे जाम में सरयू को भी करीब एक घंटे तक फंसे रहना पड़ा. सात बजे के बाद नाले में पानी घटने लगा. रात करीब साढ़े सात बजे डायवर्सन के उपर दो से ढाई फीट बहते पानी के बीच मंत्री सरयू राय की गाड़ी निकली. इसके आधे घंटे बाद ईचागढ़ विधायक साधु चरण महतो भी डायवर्सन के ऊपर बहते पानी के बीच पार हुए.


गौरतलब है कि पिछले माह चौका-कांड्रा मार्ग पर पालगम के पास नाला पर बना पुल दरक जाने के कारण प्रशासन ने पुल से आवागमन बंद करते हुए पुल के बगल में डायवर्सन बना कर यातायात शुरू कराया था. फिलहाल उस डायवर्सन से ही आवागमन हो रहा है. सोमवार को डायवर्सन डूब जाने से सड़क पर आवागमन पूरी तरह ठप रहा. इससे नदी के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. चौका से कांड्रा, सरायकेला, खरसावां, चाईबासा व आदित्यपुर क्षेत्र की ओर जाने वाले लोगों को जमशेदपुर होकर जाना पड़ा.
पुराने पुल से गुजरे दोपहिये. डायवर्सन बंद रहने के दौरान दोपहिया वाहन वाले पुराने पुल के ऊपर से पार होते देखे गये. पुराने पुल की मरम्मत का कार्य चल रहा है. दोपहिया वाहन ढलाई के लिए लगाये गये रॉड के ऊपर से गुजर रहे थे.
डायवर्सन गलत तरीके से बनाया गया है, लोगों का आना-जाना मुश्किल हो रहा है. बड़ा पाइप तक नहीं लगाया गया, बल्कि पुराने ह्यूम पाइप पर डायवर्सन को बना दिया गया है. सचिव को पत्र लिख जांच करायेंगे कि आखिर किस इंजीनियर ने ऐसा काम कराया है और ठेका किस कंपनी ने लिया है. इससे सरकार की बदनामी हो रही है.
सरयू राय, मंत्री, झारखंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें