श्रीनगर : कश्मीर में सुरक्षाबलों को मंगलवार सुबह बड़ी सफलता मिली. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के काकापोरा में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर अबु दुजाना को मार गिराया है. मुठभेड़ में दो और आतंकी भी मारे गये हैं.
गौर हो कि कई आतंकी वारदातों में शामिल दुजाना को सुरक्षाबल लंबे अरसे से तलाश रहे थे. उस पर इनाम पर भी रखा गया था. बीते 19 जुलाई को भी सेना ने आतंकी अबु दुजाना को घेरा था. पुलवामा के बंदेरपुरा गांव में सेना और एसओजी के जवानों ने अबु दुजाना को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था लेकिन वह भागने में सफल रहा था.
अपने मोबाइल के कारण मारा गया लश्कर आतंकी अबु दुजाना ? पढ़ें मुठभेड़ की खास खबर
खबरों की मानें तो, आज सुबह सुरक्षाबलों को पुलवामा के काकापोरा में अबु दुजाना समेत 2 से 3 आतंकियों के एक घर में छिपे होने की सूचना मिली जिसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गयी. मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने उस घर को विस्फोटक से उड़ा दिया, जिसमें आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी. हकदीपुरा में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है.
पुलवामा में सुरक्षाबलों तथा आतंकियों के बीच मुठभेड़ में आतंकियों की मौत के बाद हरकीपोरा मुठभेड़ वाले स्थान पर हिंसक झड़पें तथा प्रदर्शन शुरू हो गये.हिंसा और प्रदर्शन को देखते हुए घाटी के स्कूलों को बंद कर दिया है. यहां इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गयी है. इन झड़पों में अब कई प्रदर्शनकारी घायल हुआ हैं. सूत्रों के अनुसार आज सुबह जैसे ही पुलवामा के हरकीपोरा क्षेत्र में मुठभेड़ में आतंकियों के मारे जाने की सूचना फैली वैसे ही पाहौ, काकापोरा तथा नेवा क्षेत्र के लोगों ने हरकीपोरा की तरफ मार्च शुरू कर दिया.
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की व देश विरोधी नारे भी लगाये. भीड़ को बेकाबू होते देख सुरक्षाबलों को कार्रवाई करनी पड़ी. झड़पों के दौरान एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है जिसे तुरंत इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया है जहां पर उसी हालत नाज़ुक बनी हुई है. गम्भीर रूप से घायल की पहचान जहानगीर एहमद निवासी काकापोरा के रूप में हुई है. इन झड़पों में कई अन्य प्रदर्शनकारी भी घायल हुए हैं.
#WATCH Encounter between security forces & terrorists in J&K's Pulwama (Visuals deferred) pic.twitter.com/WH7kUrem94
— ANI (@ANI) August 1, 2017