12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओलिंपिक में टल सकती है क्रिकेट की भागीदारी, बीसीसीआइ बना रोड़ा

नयी दिल्ली : ओलिंपिक में क्रिकेट की भागीदारी टल सकती है. ऐसा बीसीसीआइ से हरी झंडी नहीं मिलने की वजह से हो सकता है. 2024 ओलिंपिक में आइसीसी और आइओसी टी-20 क्रिकेट को शामिल करना चाहते हैं, पर बीसीसीआइ इसके लिए सहमत नहीं है. बीसीसीआइ के ओलिंपिक में शामिल न होने का मुख्य कारण उसकी […]

नयी दिल्ली : ओलिंपिक में क्रिकेट की भागीदारी टल सकती है. ऐसा बीसीसीआइ से हरी झंडी नहीं मिलने की वजह से हो सकता है. 2024 ओलिंपिक में आइसीसी और आइओसी टी-20 क्रिकेट को शामिल करना चाहते हैं, पर बीसीसीआइ इसके लिए सहमत नहीं है.

बीसीसीआइ के ओलिंपिक में शामिल न होने का मुख्य कारण उसकी स्वायत्तता है. बीसीसीआइ नहीं चाहती कि उसकी स्वायत्तता पर कोई खतरा पैदा हो. इसके साथ-साथ बीसीसीआइ के विरोध का दूसरा कारण राजस्व को लेकर है.

‘मां चीनी हैं इसलिए करती हैं मोदी का विरोध’, सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा

अगर बीसीसीआइ आइओए में शामिल होता है, तो उसे अपना राजस्व बांटना होगा, जो बीसीसीआइ बिल्कुल भी नहीं चाहता. आइसीसी, बीसीसीआइ को राजी करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. बीसीसीआइ जैसे धनी बोर्ड और भारत जैसी बड़ी टीम के बिना क्रिकेट के किसी बड़े टूर्नामेंट की कल्पना करना भी मुश्किल है. आइसीसी के पास सितंबर तक का समय है, जिसके भीतर उसे आइओसी को अपना फैसला बताना है, ताकि इसके आगे की प्रक्रिया को पूरा की जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें