13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 61 स्कूल भूमि-भवन विहीन

भागलपुर : झोपड़ी में सज रहा ज्ञान का मंदिर. जिले के दर्जनों स्कूल-कॉलेज मंदिर-मसजिद की शरण में हैं. कहीं घास-फुस के मकान में तो कहीं खुले आसमान में विद्यालय का संचालन किया जा रहा है. सरकारी आंकड़े के मुताबिक जिले के 61 स्कूल भूमि और भवन विहीन हैं. यह सरकारी आंकड़ा है. सच में ऐसे […]

भागलपुर : झोपड़ी में सज रहा ज्ञान का मंदिर. जिले के दर्जनों स्कूल-कॉलेज मंदिर-मसजिद की शरण में हैं. कहीं घास-फुस के मकान में तो कहीं खुले आसमान में विद्यालय का संचालन किया जा रहा है. सरकारी आंकड़े के मुताबिक जिले के 61 स्कूल भूमि और भवन विहीन हैं. यह सरकारी आंकड़ा है. सच में ऐसे स्कूलों की संख्या सौ से भी अधिक है.

किस प्रखंड में कितने स्कूल भवन विहीन: खरीक प्रखंड में दस, जगदीशपुर में आठ, गोराडीह में एक, कहलगांव में दस, नगर निगम में सन्हौला में एक, नारायणपुर में दस, शाहकुंड में एक, पीरपैंती में चार, गोपालपुर में एक, सबौर में तीन, नाथनगर में एक, रंगरा चौक में पांच, इस्माइलपुर में एक और बिहपुर प्रखंड में एक स्कूल भूमि और भवन विहीन है.
झोपड़ी में सज रहा ज्ञान का मंदिर, मंदिर-मसजिद की शरण में स्कूल
शिवालय में स्कूल को मिला आलय: स्कूलों को शिवालय में भी आलय मिला है. प्रा वि दुलदुलिया शिवालय में चल रहा है. प्रावि लहरी टोला एक और दो रामसर मंदिर में, प्रावि लक्ष्मीपुर भ्रमरपुर ठाकुरबाड़ी में, जगदीशपुर का उर्दू विद्यालय कहियान रहमानपुर मसजिद में, उर्दू प्रा वि मुस्तफापुर मदरसा में चल रहा है.
झोपड़ी में गूंज रहा ककहरा: दर्जनों स्कूलों में झोपड़ी में ककहरा गूंज रहा है. प्रावि गोलाघाट, उर्दू प्रावि उर्दू बाजार, प्रावि नयावास गनौल, प्रावि मुसलिम टोला मनोहरपुर, प्रावि इमामबाड़ा, रंगरा में नव प्रावि फुलकिया, नव प्रावि बहेलिया टोला, कचहरी हरिजनटन टोला, नव प्रावि कुम्हार रजन टोला, नव प्रावि असाम रोड एनएच 31 और प्रावि मुसलिम टोला चांदपुर झोपड़ी में चल रहा है.
खुले आसमान के नीचे पढ़ाई: नारायणपुर में प्रावि शर्मा टोला चकरामी बांस बिट्टा में खुले आसमान में चल रहा है. कहलगांव में प्रावि मुसहरी टोला हरिचक व प्रावि मुसलिम टोला कारीकावा पंडाल में चल रहा है. प्रावि मोमीन टोला चकरामी और प्रावि बीएमसी मकतब रेलवे की जमीन पर संचालित हो रहा है. इसके अलावा कई स्कूल निजी सामुदायिक भवन में तो कुछ लोगों घरों में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें