12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर हो गया, मगर भागलपुर के लिए आगे भी काम करता रहूंगा : आयुक्त

प्रमंडलीय सभागार में आयुक्त को दी विदाई जेएलएनएमसीएच अधीक्षक सहित अन्य विभागीय कर्मी हुए शामिल भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने कहा कि अपनी प्रशासनिक सेवा के दौरान भागलपुर के कार्यकाल को हमेशा याद करूंगा. कुछ काम नहीं करवा सका, जिसका अफसोस अवश्य रहेगा. उन्होंने कहा कि यहां से रिटायर होकर जा रहा […]

प्रमंडलीय सभागार में आयुक्त को दी विदाई

जेएलएनएमसीएच अधीक्षक सहित अन्य विभागीय कर्मी हुए शामिल
भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने कहा कि अपनी प्रशासनिक सेवा के दौरान भागलपुर के कार्यकाल को हमेशा याद करूंगा. कुछ काम नहीं करवा सका, जिसका अफसोस अवश्य रहेगा. उन्होंने कहा कि यहां से रिटायर होकर जा रहा हूं, मगर भागलपुर के लिए काम करता रहूंगा. खासकर सिल्क भवन के शिलान्यास वाले दिन यहां जरूर आऊंगा. यह मेरी कल्पना है, जो मैं अपने कार्यकाल में शुरू नहीं करवा सका. वे सोमवार को अपनी सेवानिवृत्ति पर आयोजित विदाई समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कर्मियों से कहा कि कार्यालय में यह सोचकर आयेंगे कि काम करना है, तो वह बोझिल हो जायेगा.
काम को मजे से करें, तो समय बीत जायेगा. जेएलएनएमसीएच अधीक्षक डॉ रामचरित्र मंडल ने कहा कि अस्पताल में सुधार के लिए प्रमंडलीय आयुक्त का योगदान अविस्मरणीय रहा है, इनमें ई-हेल्थ चालू करना है. आयुक्त के सचिव सुभाष चंद्र झा ने कहा कि प्रमंडलीय आयुक्त ने अपने एक वर्ष से अधिक के कार्यकाल में एक गार्जियन के रूप में मार्गदर्शन किया. मौके पर आरडीडी (स्वास्थ्य) डॉ ओमप्रकाश प्रसाद, अखिल कुमार पांडे, रवि प्रकाश, प्रशाखा पदाधिकारी राजेश कुमार, डीपीओ फूलबाबु चौधरी आदि उपस्थित थे.
विदाई समारोह में प्रमंडलीय आयुक्त को बुके भेंट करते डीएम आदेश तितरमारे सहित पुलिस व अन्य प्रशासनिक अिधकारी.
प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी दी विदाई
होटल चिन्मय में आयोजित प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी की सेवानिवृत्ति समारोह में जिलाधिकारी आदेश तितरमारे, उप विकास आयुक्त अमित कुमार के अलावा सभी प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे. डीएम ने कहा कि आयुक्त पदाधिकारियों के लिए अभिभावक के तौर पर थे. मुश्किल की घड़ी में खड़े होना और उससे निकलने का उपाय निकालना कोई इनसे (आयुक्त) सीखेे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें