11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होल्डिंग टैक्स का विरोध

जमीन का लगान देते है, तो अब होल्डिंग टैक्स क्यों दे : ग्रामीण बालीगुमा गोरगौड़ा में होल्डिंग टैक्स का फॉर्म बांटने का विरोध, सिटी मैनेजर से भिड़े ग्रामीण जमशेदपुर : मानगो अक्षेस अंतर्गत बालीगुमा गोरगौड़ा में सोमवार को ग्रामीणों ने होल्डिंग टैक्स का विरोध किया. ग्रामीणों ने टैक्स के लिए नि:शुल्क फॉर्म बांटने गयी अक्षेस […]

जमीन का लगान देते है, तो अब होल्डिंग टैक्स क्यों दे : ग्रामीण

बालीगुमा गोरगौड़ा में होल्डिंग टैक्स का फॉर्म बांटने का विरोध, सिटी मैनेजर से भिड़े ग्रामीण
जमशेदपुर : मानगो अक्षेस अंतर्गत बालीगुमा गोरगौड़ा में सोमवार को ग्रामीणों ने होल्डिंग टैक्स का विरोध किया. ग्रामीणों ने टैक्स के लिए नि:शुल्क फॉर्म बांटने गयी अक्षेस टीम के साथ जमकर बहस की. ग्राम प्रधान लक्ष्मण किस्कु समेत ग्रामीणों ने होल्डिंग टैक्स देने का यह कहकर विरोध किया कि वे जमीन की मालगुजारी देते है फिर घर का अलग से होल्डिंग टैक्स क्यों दें. यह मनमाना है. अक्षेस के सिटी मैनेजर देवाशीष प्रधान के साथ ग्रामीण घंटों बहस करते रहे.
मैनेजर श्री प्रधान ने बताया कि मानगो शहरी क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों को नयी दर से होल्डिंग टैक्स का निर्धारण मार्च 2016 से किया गया है. उन्होंने लोगों को स्वयं घर अौर खाली पड़े जमीन का टैक्स चुकाने के लिए प्रेरित किया. सिटी मैनेजर होल्डिंग टैक्स का फॉर्म भरने में दिक्कत होने पर एजेंसी मेसर्स स्पैयरो सॉफ्टेक कंपनी के कर्मियों द्वारा सहयोग करनेे की बात भी बतायी.
एक सप्ताह बाद लगेगा कैंप. सिटी मैनेजर देवाशीष प्रधान में ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत किया अौर होल्डिंग टैक्स चुकाने के लिए एक सप्ताह के बाद गोरगौड़ा में कैंप लगाने अौर होल्डिंग टैक्स का फॉर्म बांटने अौर फॉर्म जमा लेने की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें