19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बमबारी में घायल मनोज पर पुन: हमला की आशंका

साहिबगंज : पिछले दिनों जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के साक्षरता मोड के निकट हुई गोली व बमबारी मामले में मनोज मंडल व पांडव कुमार मंडल घायल हो गये थे. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था. इसी क्रम में मनोज मंडल के हालात में सुधार नहीं होने पर उसे बेहतर इलाज के लिये सोमवार […]

साहिबगंज : पिछले दिनों जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के साक्षरता मोड के निकट हुई गोली व बमबारी मामले में मनोज मंडल व पांडव कुमार मंडल घायल हो गये थे. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था. इसी क्रम में मनोज मंडल के हालात में सुधार नहीं होने पर उसे बेहतर इलाज के लिये सोमवार को पटना रेफर कर दिया गया. परिजन मनोज को लेकर दोपहर करीब एक बजे साहिबगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे.

स्टेशन पहुंचते ही मनोज चिल्लाने लगा और जीआरपी थाना के तरफ तेजी बढ़कर जान की रक्षा की गुहार लगायी. स्टेशन परिसर में हो शोर-शराबा देख जीआरपी पुलिस निरीक्षक जुल्फिकार अली ने पुलिस बल को प्लेटफार्म पर तैनात कर दिया. बाद में पूरी मामले की जानकारी ली. इधर, सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी आरआर मिंज भी अन्य पदाधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे. घायल मनोज से मुलाकात कर बात की. इसकी सूचना एसपी को भी मिल गयी थी. एसपी ने संबंधित थाना को दिशा निर्देश दिया. वही स्वयं एसपी नेे फोन पर घायल मनोज से बात किया और पूरी सुरक्षा देने का भरोसा दिया.
क्या है मामला
घायल मनोज मंडल जब रेलवे स्टेशन पहुंचा तो कुछ ही देर में चिल्लाने लगा. पुलिस द्वारा पूछने पर बताया कि घटना के दिन जिस तरह के युवक ने मारा था वैसे ही चार पांच लोग प्लेटफाॅर्म पर अगल-बगल खड़ा हो गया था. इससे डर गया और भाग कर जान बचायी. लेकिन ऐसा कोई मामला नहीं निकला. आधे घंटे तक प्लेटफाॅर्म पर लोग आपाधापी मचाये.
क्या कहते हैं एसपी
सूचना मिली कि घायल मनोज मंडल के साथ मारपीट हुई है. मनोज से बात भी किया. वह काफी डरा सहमा था. किसी प्रकार की मारपीट की घटना नहीं हुई है.
पी मुरूगन, एसपी, साहिबगंज
कहते हैं जीआरपी निरीक्षक
किसी यात्री से सूना कि स्टेशन के बाहर हो हल्ला हो रहा है. तुरंत मामले को देख कर पुलिस जवानों को लगा दिया. सूचना के मुताबिक घायल युवक से बात किया और उसे सुरक्षित ट्रेन में सफर करने का भरोसा दिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें