सदर : मब्बी ओपी के हरिपुर गांव में सोमवार की सुबह तालाब में डूबकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक हरिपुर निवासी स्व. योगी यादव के पुत्र लालबाबू यादव (35) बताया गया है. लालबाबू सुबह घर से शौच के लिये निकला था. इसी क्रम में तालाब में पैर फिसल गया, जिससे पानी में डूबकर उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों के मुताबिक युवक मानसिक रूप से बीमार रहता था.
घटना की जानकारी सदर बीडीओ गंगासागर सिंह को भी दी गयी. सूचना पर मब्बी ओपी अध्यक्ष गौतम कुमार सुरक्षा बल के साथ घटना स्थल पहुंचे. उन्होंने लाश को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिये डीएमसीएच ले गयी. इधऱ स्थानीय मुखिया सुरेश दास ने मृतक के परिवार को दाह संस्कार के लिये कबीर अंत्येष्टि योजना से तीन हजार नकद उपलब्ध कराया है. वहीं बीडीओ ने पोष्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई किये जाने की बात बतायी है.