चौथी सोमवारी. बाबा कुशेश्वरधाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, सुबह तीन बजे से ही शुरू हो गयी पूजा
Advertisement
सवा लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
चौथी सोमवारी. बाबा कुशेश्वरधाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, सुबह तीन बजे से ही शुरू हो गयी पूजा कुशेश्वरस्थान पूर्वी : सावन की चौथी सोमवारी पर बाबा कुशेश्वरधाम में भक्तों का सैलाब सा उमड़ पड़ा. पिछली तीन सोमवारी का रिकार्ड आज टूट गया. प्रदेश तथा नेपाल से पहुंचे करीब सवा लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. […]
कुशेश्वरस्थान पूर्वी : सावन की चौथी सोमवारी पर बाबा कुशेश्वरधाम में भक्तों का सैलाब सा उमड़ पड़ा. पिछली तीन सोमवारी का रिकार्ड आज टूट गया. प्रदेश तथा नेपाल से पहुंचे करीब सवा लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. चारों तरफ हर-हर बम-बम, हर-हर महादेव तथा जय बाबा कुशेश्वरनाथ के जयकारे से स्थानीय बाजार सहित आसपास का वातावरण भक्ति रस से पूरी तरह सराबोर रहा. अहले सुबह तीन बजे प्रधान पूजा के बाद श्रद्धालुओं के जलाभिषेक का सिलसिला जो आरंभ हुआ वह देर शाम तक अनवरत जारी रहा.
श्रद्धालुओं की भीड़ का आलम यह था कि शिव मंदिर से पुरानी दुर्गास्थान से शिवमंदिर के मुख्य द्वार तक भक्तों की कतार लगी रही. इसमें महिला व पुरुष भक्तों के लिए अलग-अलग कतार लगी थी. भीड़ की वजह से घंटों इंतजार के बाद श्रद्धालुओं को जलाभिषेक का अवसर प्राप्त हो सका.
अत्यधिक भीड़ के कारण स्थानीय न्यास समिति व पुलिस प्रशासन के द्वारा की गई व्यवस्था नाकाफी साबित हो गयी. वहीं मंदिर परिसर स्थित पार्वती मंदिर, भैरव मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर का पट बढ़ती भीड़ के कारण बंद कर दिया गया. शिवगंगा घाट पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण दिन भर परेशानी होती रही.
भीड़ को नियंत्रण करने के लिए स्थानीय न्यास समिति की ओर से शिवनगरी से एक किलोमीटर पूर्व ही बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी. इसके लिए असमा पूल, पारो चौक, सकिरना पीपल पेड़ के पास, थाना के बगल में तथा पुरानी दुर्गा मंदिर के पास बांस-बल्ला के द्वारा बैरियर लगा दिया गया था. सुरक्षा के मद्देनजर न्यास समिति के अध्यक्ष सह एसडीपीओ सुरेश कुमार खुद सीसीटीवी कैमरे की निगरानी करते रहे. साथ ही थाना अध्यक्ष रासिद परवेज पुलिस बल के साथ मंदिर एवं आस-पास के स्थानों की निगरानी करते नजर आये.
देर शाम तक जलाभिषेक का सिलसिला रहा जारी
धरी की धरी रह गयीं प्रशासनिक तैयारियां
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement