खबर छपने के बाद प्रशासनिक महकमा में मची हलचल
Advertisement
छापेमारी से बालू माफियाओं में मचा हड़कंप
खबर छपने के बाद प्रशासनिक महकमा में मची हलचल बिदुपुर : प्रखंड में अवैध रूप से चल रहे बालू कारोबारियों पे शामत आ गयी है. अवैध रूप से चल रहे बालू कारोबार को लेकर प्रशासन की नींद तब खुली जब सोमवार को प्रभात खबर ने बालू के अवैध खनन को लेकर खबर को प्रकाशित किया. […]
बिदुपुर : प्रखंड में अवैध रूप से चल रहे बालू कारोबारियों पे शामत आ गयी है. अवैध रूप से चल रहे बालू कारोबार को लेकर प्रशासन की नींद तब खुली जब सोमवार को प्रभात खबर ने बालू के अवैध खनन को लेकर खबर को प्रकाशित किया. खबर छपने के बाद जिला प्रशासन से लेकर विभागीय पदाधिकारियों में खलबली मच गयी. खबर का असर रहा कि क्षेत्र में अवैध रूप से फल फूल रहे बालू माफियाओं के विरुद्ध खनन एवं भूतत्व विभाग के प्रदेश के वरीय पदाधिकारी सहित जिला के कई विभागीय अधिकारियों द्वारा नदी घाटों का निरीक्षण कर अवैध बालू कारोबारी पर शिकंजा कसने के लिये छापेमारी की.
प्रखंड के अमेर घाट पर गंगा नदी किनारे स्थित अवैध रूप से बालू के ढेर को देख अधिकारी हतप्रभ हो गये. अधिकारियों की टीम के आने की भनक मिलते ही कारोबारी के बीच हड़कंप मच गया और कारोबारी अपनी गाड़ी लेकर वहां से इधर-उधर भाग निकले. अधिकारियों ने घाट किनारे से बालू से जुड़े चलान काटे जाने को लेकर कई कारोबारी से पूछताछ की गयी. इसके बाद टीम मजलिशपुर, गोपालपुर व अन्य घाटों का भी निरीक्षण किया. अवैध बालू माफियाओं के विरुद्ध सघन कार्रवाई को लेकर राज्य स्तरीय टीम के साथ जिला की टीम भी सक्रिय होकर जुट गयी है.
अंचलाधिकारी संजय कुमार राय द्वारा बताया गया कि निरीक्षण टीम में राज्य खनन विभाग के सचिव अजय कुमार सिन्हा ,जिला खनन पदाधिकारी मोहम्मद रियाजुद्दीन सदर अनुमंडल पदाधिकारी रविंद्र कुमार, जिला भूमि उप समाहर्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारीगण उपस्थित थे.
टेंडर की आड़ में होती थी अवैध वसूली
खनन विभाग की छापेमारी और जांच-पड़ताल के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि बालू के धंधेबाज वंशीधर कंस्ट्रक्शन कंपनी के टेंडर के नाम पर अवैध रूप से कारोबार से जुड़े हुए थे. राजस्व का चूना लगाकर मनमाने तरीके से चलान काट रहे थे. विदित हो की क्षेत्र में अवैध रूप से बालू का कारोबार वर्षों से फल फूल रहा था. सरकार को राजस्व का चूना अवैध कारोबारी जम कर लगा रहे थे. हालांकि छापेमारी को लेकर कई लोगों ने आरोप लगाया कि स्थानीय पदाधिकारी की मिलीभगत से इस तरह के गोरखधंधे चल रहे थे. जिसके कारण सरकार को काफी राजस्व के क्षति उठानी
पड़ रही थी.
क्या कहते हैं विभागीय पदाधिकारी
नदी घाटों पर बालू के कारोबार को बंद किया जा रहा हैं. घाट किनारे रखे बालू के ढेर जब्त किये जायेंगे. प्राथमिकी की तैयारी की जा रही है. दोषी लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. दोिषयों को बख्शा नहीं जायेगा.
अजय कुमार सिन्हा , सचिव, खनन विभाग पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement