आयोजन. गांधी मैदान में आयोजित होगा मुख्य समारोह, शिक्षा मंत्री करेंगे कृषि मेला का शुभारंभ
Advertisement
जिला सृजन दिवस समारोह आज, तैयारी पूरी
आयोजन. गांधी मैदान में आयोजित होगा मुख्य समारोह, शिक्षा मंत्री करेंगे कृषि मेला का शुभारंभ प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रस्तुत की जायेगी विभागीय उपलब्धि फैंसी मैच के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी होगा आयोजन जहानाबाद नगर : जिले का 32वां जिला सृजन दिवस समारोह मंगलवार को गांधी मैदान में आयोजित होगा. सृजन दिवस समारोह […]
प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रस्तुत की जायेगी विभागीय उपलब्धि
फैंसी मैच के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी होगा आयोजन
जहानाबाद नगर : जिले का 32वां जिला सृजन दिवस समारोह मंगलवार को गांधी मैदान में आयोजित होगा. सृजन दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सृजन दिवस समारोह का आगाज मंगलवार की सुबह प्रभातफेरी से होगा. जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं बुद्धिजीवी शामिल होंगे. वहीं गांधी मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन होगा जहां शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा कृषि मेले का शुभारंभ किया जायेगा. कृषि मेला के माध्यम से किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने का गुर सिखाया जायेगा. साथ ही कृषकों के बीच सब्सिडी का भी वितरण किया जायेगा.
इस अवसर पर स्वच्छता अभियान में तेजी लाने के संकल्प को दोहराते हुए गुब्बारा उड़ाया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी द्वारा स्वागत भाषण किया जायेगा. जबकि शिक्षा मंत्री के अलावा मगध प्रमंडल के आयुक्त द्वारा लोगों को संबोधित किया जायेगा. सृजन दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में 40 स्टॉल लगाये गये हैं. विभिन्न स्टॉलों पर अलग-अलग विभागों द्वारा प्रोजेक्ट के माध्यम से अपने विभाग की उपलब्धियों तथा योजनाओं को प्रस्तुत किया जायेगा. स्टॉल पर मौजूद अधिकारी एवं कर्मी लोगों को विभाग की योजनाओं की जानकारी देंगे. साथ ही उन्हें बतायेंगे कि कैसे इन योजनाओं का लाभ उठाना है. सृजन दिवस पर गांधी मैदान में ही फैंसी फुटबॉल मैच का आयोजन भी किया जायेगा. जिसमें नागरिक एकादश बनाम जिला प्रशासन एकादश अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे. कार्यक्रम के दौरान 10 भूमिहीनों के बीच परचे का वितरण तथा तीन छात्रों के बीच स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड का वितरण किया जायेगा. वहीं बेहतर करने वाले कर्मियों को भी पुरस्कृत किया जायेगा. जिला सृजन दिवस के अवसर पर मंगलवार की संध्या गांधी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जायेगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुत किये जाने वाले कार्यक्रम का चयन पूर्व में ही जिला कला एवं सांस्कृतिक मंच द्वारा कर लिया गया है. सृजन दिवस पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement