9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ध्वस्त होने के कगार पर भवन

नौतन : प्रखंड की नौतन पंचायत के वार्ड एक में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रामपुर संसाधन की कमी का दंश झेल रहा है. इसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है. वहीं, संसाधन के अभाव में छात्रों का पठन-पाठन बाधित हो रहा है. शौचालय की कौन कहे, भवन खंडहर में तब्दील : छात्रों के खेलकूद […]

नौतन : प्रखंड की नौतन पंचायत के वार्ड एक में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रामपुर संसाधन की कमी का दंश झेल रहा है. इसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है. वहीं, संसाधन के अभाव में छात्रों का पठन-पाठन बाधित हो रहा है.

शौचालय की कौन कहे, भवन खंडहर में तब्दील : छात्रों के खेलकूद का कोई संसाधन नहीं है. विद्यालय में शौचालय की कौन कहे, भवन भी जर्जर हालत में पहुंच गया है. शौचालय के अभाव में छात्र-छात्राओं को विद्यालय से बाहर शौच के लिए जाना पड़ता है. सबसे चिंताजनक बात यह है िक यहां छात्रों के बैठने के लिए कोई समुचित इंतजाम नहीं है. छात्र फर्श पर बैठ कर पढ़ाई करने के लिए मजबूर हैं. पूर्व में बना दो कमरों का भवन ध्वस्त के कगार पर है. वहीं, 2003 में तीन लाख की लागत से बन रहा भवन आज तक अधूरा पड़ा है.
मूलभूत सुविधाओं का भी दिखता है अभाव : उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छात्रों को मिलनेवाली मूलभूत सुविधाओं का अभाव दिखता है. छात्र विद्यालय तो आते हैं, परंतु उन्हें बेहतर शिक्षा-दीक्षा नहीं मिल पाती है. विद्यालय प्रबंधन भी छात्रों को बेहतर पठन-पाठन मुहैया कराने में कोई विशेष पहल नहीं करता दिख रहा है.
आलम यह है कि विद्यालय की दशा देख परिजन अपने बच्चों को अन्यत्र पढ़ाने के लिए विवश हैं.
वर्ग आठ के लिए मात्र एक शिक्षक
वर्ग एक से आठ तक की पढ़ाई मात्र पांच कमरों में होती है. इसमें कुल 300 छात्र-छात्राएं अध्ययन करते हैं. इनके लिए सिर्फ आठ शिक्षकों की तैनाती है, जो छात्रों की संख्या के अनुपात में कम है. पांच शिक्षक प्राथमिक विद्यालय के नाम पर बहाल हैं. वर्ग आठ के लिए एक मात्र शिक्षक बहाल हैं. इसके चलते छात्रों की विषयवार पढ़ाई नहीं हो पाती है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
छात्रों की समस्या को देखते हुए कई बार वरीय अधिकारियों को िस्थति से अवगत करा दिया गया है. वर्ग आठवीं के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए शिक्षकों की तैनाती की भी मांग जिला शिक्षा पदाधिकारी से की गयी है.
वीरेंद्र तिवारी, एचएम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय
, नौतन
महाराजगंज आसपास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें