सीवान : 26 वर्ष पुराने जानलेवा के मामले में एसीजेएम वन डी मिश्र ने एसपी से शोकॉज किया है. मामलें में आरोपित के बंध पत्र रद्द होने पर न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था. इसका तामीला सराय ओपी प्रभारी को कराना था, लेकिन वारंट जारी हुए 11 वर्ष बीत जाने के बाद भी वारंट का तामीला कोर्ट में वापस नहीं किया गया. इस मामले में एसीजेएम वन ने एसपी से शोकॉज किया है.
Advertisement
26 वर्ष पुराने मामले में एसपी से किया शोकॉज
सीवान : 26 वर्ष पुराने जानलेवा के मामले में एसीजेएम वन डी मिश्र ने एसपी से शोकॉज किया है. मामलें में आरोपित के बंध पत्र रद्द होने पर न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था. इसका तामीला सराय ओपी प्रभारी को कराना था, लेकिन वारंट जारी हुए 11 वर्ष बीत जाने के बाद भी वारंट […]
बताते चलें कि 24 अप्रैल, 1991 को हुसैनगंज थाने के चाप दक्षिण टोला गांव में दीन मोहम्मद सांईं के घर में घुस कर इशान सांईं, पलटू सांईं, नवी रसूल व अफताब सांईं ने लाठी-डंडे से मार कर जख्मी कर दिया था. इस मामले में 25 अप्रैल, 2006 को न्यायालय द्वारा नवी रसूल को उपस्थित कराने के लिए सराय ओपी प्रभारी को गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थित करने का निर्देश दिया था. साथ ही, 24 मई 2008 को 82 का इश्तेहार चस्पां करने का भी निर्देश दिया था. लेकिन न्यायालय द्वारा एसपी के माध्यम से सराय ओपी प्रभारी को बार-बार आदेश देने के बाद भी नवी रसूल को न गिरफ्तार किया गया और न ही कोर्ट में सर्विस रिपोर्ट उपलब्ध करायी गयी. इससे 26 वर्ष पुराने मामले का निष्पादन नहीं हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement