देवघर : अगर आप श्रावणी मेले के दौरान बाबा बैद्यनाथ मंदिर का दर्शन करना चाहते हैं लेकिन व्यस्तता के बीच समय नहीं निकाल पा रहे हैं, तो हमारे फेसबुक पेज व प्रभात खबर डॉट काम में आकर हर रोज शाम साढ़े सात बजे देवघर मंदिर के महाआरती का लाइव देख सकते हैं. बाबाधाम देवघर में शाम होते ही माहौल भक्तिमय हो जाता है.
आपको बता दें कि दुनियाभर में देवघर ही एक ऐसी जगह है जहां ज्योर्तिलिंग के साथ-साथ शक्ति पीठ भी है. देवघर मंदिर में भगवान भोलेनाथ के मंदिर के साथ माता पार्वती का भी एक मंदिर है. इसके बारे में मान्यता है कि देवी सती का हृदय यहां गिरा था. इसी कारण से इस शक्ति पीठ को हार्द पीठ के नाम से भी जाना जाता है. (जिस समय देवी सती ने देह का त्याग किया था, उसे कुपित होकर भगवान शंकर उनके देह को लेकर तांडव करने लगे थे. तब भगवान के क्रोध को शांत करने और पूरे ब्राह्माण्ड को बचाने के लिए भगवान विष्णु ने सुदर्शन चक्र से सती के देह को भंग कर दिया था. तब सती के देह का अंग, भिन्न-भिन्न जगहों पर गिरा, जहां शक्ति पीठ की स्थापना की गयी.)
महाआरती का वीडियो
महाआरती में घंटी, शंख, ढोल की आवाज और पूजा अर्चना में उपयोग होने वाले धूप, दीया, पुष्प और अगरबत्ती ऐसे माहौल को गढ़ती है, जिसे देख आप स्वत : प्राचीन परंपरा से जुड़ जाते हैं. शाम के वक्त महाआरती का आयोजन होता है. इस भक्तिमय माहौल के बीच प्रभात खबर डॉट कॉम लगातार बाबा बैद्यनाथ धाम की महाआरती का सीधा प्रसारण कर रहा है.
चौथी सोमवारी पर पहुंचे तीन लाख श्रद्धालु, मंदिर की सुरक्षा एटीएस के हवाले
देवघर स्थित बाबा मंदिर में बम की अफवाह के बीच भी श्रद्धालुओं में उत्साह की कोई कमी नहीं दिखाई पड़ रही है. चौथी सोमवारी को करीब तीन लाख श्रद्धालु बाबा धाम पहुचे. वहीं रविवार की रात बाबा मंदिर परिसर के संस्कार भवन में बम मिलने की अफवाह पर प्रशासन चौकन्ना है .कांवरियों को डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर और हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर की जांच से गुजरना पड़ रहा है. गौरतलब है कि कल देर रात मंदिर बम की अफवाह फैली थी. इसके बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. रूट लाइनिंग में देर रात तक डॉग स्कावड एक्टिव रहा. 160 सीसीटीवी और चार ड्रोन कैमरे से मंदिर की निगरानी की जा रही है.
मेले की निगरानी में आईजी सुमन गुप्ता, डीआईजी अखिलेश झा, डीसी राहुल सिन्हा, एसपी के विजयलक्ष्मी लगे हैं. वहीं आईजी सुमन गुप्ता, डीआईजी अखिलेश झा, डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसपीए विजयालक्ष्मी , जे5 की कमांडेंट सुजाता वीणापाणी, आइपीएस निधि द्विवेदी, आइपीएस चंद्रशेखर , प्रशिक्षु आईएएस करण सत्यार्थी ,एसडीपीओ दीपक पांडे ,एसडीओ सुधीर गुप्ता सहित सभी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी मेले में शांति व्यवस्था और कतारबद्ध जलार्पण की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.