पटना : इंटर की परीक्षा पास कर बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर बहाल होने की इच्छा रखने वाले हजारों बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है. बिहार सरकार की प्रशासनिक वेबसाइट पर प्रकाशित जानकारी के मुताबिक बिहार पुलिस में 9900 पदों पर बहुत जल्द सिपाही की बहाली होगी. इसके लिए सोमवार यानी आज 31 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बताया जा रहा है कि सिपाही पद पर बहाली की जिम्मेदारी कर्मचारी चयन पर्षद, सिपाही भर्ती को दिया गया है. इसमें सबसे पहले आवेदकों से लिखित परीक्षा ली जायेगी, उसके बाद उनकी शारीरिक परीक्षा होगी.
जानकारी के मुताबिक अगस्त महीने की 30 तारीख तक युवा आवेदन कर सकते हैं. इसकी जानकारी बिहार सरकार की वेबसाइट और नीचे दिये गये लिंक पर उपलब्ध है. सिपाही पद पर बहाली के लिए योग्यता इंटर पास या समकक्ष डिग्री को रखा गया है. इससे पूर्व की बहाली दसवीं पास के आधार पर होती थी, लेकिन अब इंटर पास होना अनिवार्य है. 31 जुलाई से तीस अगस्त तक अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन दे सकते हैं. अभ्यर्थी सिर्फ ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.
योग्यता जानने के लिए करें क्लिक