14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लटकीं कई योजनाएं, शहर की सड़कों पर चलना दूभर

नहीं हो रहा कचरे का उठाव बजबजा रहीं गलियां सफाई के लिए टीम गठित करने की योजना नवादा नगर : नगर निकाय क्षेत्र में सरकार बदलने के बाद भी विकास के काम में अपेक्षित सफलता नहीं दिख रही है. बरसात के कारण पुरानी स्वीकृत योजनाओं को भी पूरा नहीं किया जा सका है. पांच सालों […]

नहीं हो रहा कचरे का उठाव बजबजा रहीं गलियां
सफाई के लिए टीम गठित करने की योजना
नवादा नगर : नगर निकाय क्षेत्र में सरकार बदलने के बाद भी विकास के काम में अपेक्षित सफलता नहीं दिख रही है. बरसात के कारण पुरानी स्वीकृत योजनाओं को भी पूरा नहीं किया जा सका है. पांच सालों के बाद नगर सरकार बना कर विकास के काम को गति देने के लिए जनता ने अपना जनमत सुना दिया, लेकिन आज भी स्थानीय लोगों को विकास कार्यों के लिए पहल का इंतजार है.
नगर पर्षद क्षेत्र में विकासात्मक काम के लिए राशि आवंटित हो, इसके लिए हर स्तर पर पहल करने की जरूरत है. बोर्ड गठन के बाद खराब व पुरानी मशीनों को दुरुस्त करने के साथ ही साफ-सफाई को लेकर वृहद योजना बनाने की जरूरत है़ फिलहाल पुराने सिस्टम में बदलाव नहीं किया गया है. यही कारण है कि आज भी गंदगी के उठाव व नियमित सफाई में कोई खास सुधार नहीं दिख रहा है. नगर सरकार भवन, पार्क, पार्किंग, डंपिंग जोन जैसे कई निर्माण के काम करने के लिए नप क्षेत्र में जमीन ढ़ूंढ़ना किसी चुनौति से कम नहीं है.
जलजमाव से लोगों को हो रही दिक्कत
बरसात के कारण शहरी क्षेत्रों में भी कई योजनाओं को पूरा नहीं किया जा रहा है. कई वार्ड क्षेत्र में सड़क व नाली निर्माण के लिए मेटेरियल गिरा दिये जाने के बाद भी निर्माण कार्य ठप है़ वहीं कई वार्ड क्षेत्र में बरसात का पानी जमा हो जाने के कारण मेटेरियल ही नहीं पहुंच पा रहा है. बरसात में निर्माण काम की गति स्वाभाविक रूप से धीमी हो जाती है. विभागीय जानकारी के अनुसार बोर्ड की बैठक नहीं होने के कारण नयी योजनाओं को स्वीकृति नहीं मिल पायी है़ जबकि पुरानी योजनाओं को पूरा करने में भी परेशानी आ रही है.
सफाईकर्मियों की हड़ताल ने किया था परेशान
साफ-सफाई को लेकर कोई कार्ययोजना नहीं होने के कारण शहरी क्षेत्र में जल जमाव व गंदगी की सफाई नहीं होने से लोगों का जीना मुहाल है़ बोर्ड गठन के साथ ही पहले सफाईकर्मियों की हड़ताल झेलने के बाद अब सही तरीके से सफाई का काम नहीं हो पाने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है़ शहर के कई कचरा प्वाइंट्स से नियमित कचरे का उठाव नहीं हो पाता है. बरसात के कारण सड़कों पर जमा कीचड़ जब तक सूख कर उठाने के लायक होता, तब तक उसका उठाव नहीं होता़ इसी दौरान बारिश हो जाने से गंदगी फिर सड़कों पर ही फैल जाती है.
क्या कहती हैं अध्यक्ष
नये निर्माण के लिए योजना की स्वीकृति बैठक कर ली जायेगी. पुरानी योजनाएं समय से पूरी कराने का प्रयास हो रहा है़ लेकिन, बरसात बाधा डाल रही है़ इस मौसम में निर्माण प्रभावित होता है. साफ-सफाई को लेकर काम चल रहा है. मलेरिया व डेंगू के मच्छरों से बचने के लिए जरूरी दवाओं का छिड़काव किया जायेगा. लोगों को समस्याओं से निजात दिलाने की पहल हो रही है.
पूनम कुमारी, नप अध्यक्ष
मलेरिया व डेंगू से बचाव के लिए हांेगे उपाय
नप के द्वारा सशक्त समिति के सदस्यों की बैठक कर जलजमाववाले इलाके से पानी की निकासी का इंतजाम किये जाने के साथ संयुक्त टीम बना कर मच्छरों से बचाव के लिए दवा का छिड़काव करने का निर्णय लिया गया़ नगर पर्षद क्षेत्र में सफाई के लिए जरूरी उपकरण खरीदने की योजना बनी है. विभागीय अधिकारियों व पार्षदों की मानें तो, ब्लीचिंग पाउडर आदि की खरीदारी कर इसका छिड़काव किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें