कुशेश्वरस्थान. थाना क्षेत्र के खेशराहा गांव में रविवार को स्नान करने के दौरान डूबने से दो चचेरी बहनों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार खेशराहा गांव निवासी संजय चौपाल की 11 वर्षीय पुत्री सोना कुमारी व हीरालाल चौपाल के 10 वर्षीय पुत्री गुंजा कुमारी शाम चार बजे सहेलियों के साथ गांव में ही रास्ते के कटिंग में बाढ़ के पानी में नहाने गई थी.
नहाने के दौरान दोनों बहने अचानक पानी के तेजधार में बह गई. दोनों के साथ नहाने आयी अन्य लड़कियों के शोर मचाने पर परिजन एवं ग्रामीण वहां पहुंचे. ग्रामीण एवं परिजनों ने अथक प्रयास के बाद दोनों को जबतक पानी से बाहर निकाला. तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. डुबने से दोनों बहन की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया. वहीं लोगों ने घटना की सूचना सीओ कृष्ण कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष राशिद परवेज को दिया. पुलिस ने दोनों बहनों की लाश
को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है.
घटना के बाद मृतकाओं के अभिभावकों ने पुलिस अधिकारी को पंचनामा बना कर दिया कि डूब कर मरने की घटना सर्वविदित है इसलिये पोस्टमार्टम की प्रक्रिया से छुटकारा दें ताकि इस विपत्ति के समय में परेशानी से बचा जाए एवं अंतिम संस्कार किया जाए. प्रशासन ने भी मौक़े की नजाकत को देखते हुए उनके अनुरोध को स्वीकार कर पंचनामा लेकर उन्हें अंतिम संस्कार का मौका दिया. तत्पश्चात शाम में अंतिम संस्कार किया गया.
जतायी सहानुभूति
मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों में प्रमुख मुंद्रिका देवी उप प्रमुख नसर नवाब आदि ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से दुःख की इस घड़ी में धैर्य से काम लेने को कहा. कहा कि आप सब के दुःख में हम सभी भी आपके साथ हैं.
चेक तैयार : पीड़ित परिवारों के आश्रितों के लिये जिला आपदा प्रबंधन की ओर से सीओ रंभू ठाकुर ने चार-चार लाख प्रति मृतका के हिसाब से चेक बना लिया है किंतु उसका वितरण स्थानीय विधायक सह पूर्व वित्तमंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी देर शाम पहुंच कर अपने हाथों से करेंगे. चेक मृतका निधि की दादी प्रेम दाय देवी, वंदना एवं पिंकी की माता सोनी देवी, लक्ष्मी के दादा राजेन्द्र साहु एवं सुजिता के पिता विंदू मंडल के नाम से तैयार किया गया है.