Advertisement
अनजान कॉल उठाने से कतरा रहे व्यवसायी
आक्रोश. बढ़ते अपराध पर डॉक्टर व व्यवसायियों की बैठक एक महीने में दस लोगों से मांगी गयी रंगदारी मोतिहारी : शहर से लेकर गांव तक रंगदारों का खौफ है. उनके टारगेट पर डॉक्टर, व्यवसायी, स्कूल संचालक, ठेकेदार व जनप्रतिनिध है. एक महिना में वैसे दस लोगों के पास रंगदारी का कॉल आ चुका है. किसे […]
आक्रोश. बढ़ते अपराध पर डॉक्टर व व्यवसायियों की बैठक
एक महीने में दस लोगों से मांगी गयी रंगदारी
मोतिहारी : शहर से लेकर गांव तक रंगदारों का खौफ है. उनके टारगेट पर डॉक्टर, व्यवसायी, स्कूल संचालक, ठेकेदार व जनप्रतिनिध है. एक महिना में वैसे दस लोगों के पास रंगदारी का कॉल आ चुका है. किसे से तीस लाख, दस लाख तो किसी से पांच लाख की रंगदारी मांगी गयी है. किसी के पास कुख्यात कुणाल तो किसी से दीपक पासवान के नाम फोन कर रंगदारी मांगी गयी है.
इन दोनों कुख्यात अपराधियों के अबतक आधा दर्जन सार्गिदों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल तो भेजा, लेकिन सरगना के पुलिस पकड़ से बाहर रहने व उसके द्वारा सिलसिलेवार रंगदारी का डिमांड करने से चारों तरफ दहशत का माहौल है. दहशत का आलम यह है कि डॉक्टर से लेकर व्यवसायी, ठेकेदार, स्कूल संचालक व पंचायत जनप्रतिनिधि अब अंजान कॉल को रीसिव करने से कतराने लगे है. उनके जेहन में रंगदारों का खौफ घर कर गया है. स्थिति काफी भयावह होती जा रही है.
समय रहते अगर पुलिस रंगदारों पर नकेल कसने में कामयाब नहीं हो सकी तो विधि व्यवस्था बिगड़ सकती है. घटना से नाराज डॉक्टर व व्यवसायी वर्ग आंदोलन भी करने के मुड में है. शहर में बढते अपराध को लेकर रविवार को आइएमए हॉल में डॉक्टरों की बैठक हुई तो चेंबर ऑफ कामर्स के बुआवे पर एसपी जितेंद्र राणा मीना बाजार नाका नंबर एक में पहुंचे. दोनों जगह बढते अपराध पर चिंता व्यक्त की गयी. साथ ही अपराध की रोक-थाम के लिए मैराथन बैठक और विचार विमर्श किया गया.
अपराधियों ने इनसे मांगी रंगदारी
3 जुलाई- रक्सौल कैंब्रिज स्कूल संचालक से 50 लाख की रंगदारी को लेकर एके 47 से फायरिंग
7 जुलाई- मुफस्सिल के ढेकहां लक्ष्मण टोला के दवा व्यवसायी नंदकुमार से पांच लाख की रंगदारी
8 जुलाई- केसरिया के स्वर्ण व्यवसायी भोलानाथ प्रसाद से मांगी 20 लाख की रंगदारी
13 जुलाई- चांदमारी चौक स्थित अंजली कैटरिंग संचालक विक्रम पटेल से दो लाख की रंगदारी
11 जुलाई- छतौनी के सीमेंट-छड़ व्यवसायी हरिनारायण सिंह से 10 लाख की रंगदारी
18 जुलाई- पीपरा के सागर पंचायत के मुखिया के संवेदक पुत्र पप्पू सिंह से 30 लाख की रंगदारी
23 जुलाई- राजेपुर के बालाटोला निवासी दिनेश भगत से नक्सली के नाम पर पांच लाख की रंगदारी
24 जुलाई-पीपरा के बलवा पंचायत के मुखिया पति किशुन सहनी से पांच लाख की रंगदारी
25 जुलाई- शहर मेन रोड स्थित हेवेल्स शोरूम के मालिक मनोज नोपानी से 20 लाख की रंगदारी
26 जुलाई- शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर टीपी सिंह से फोन कर मांगी 10 लाख की रंगदारी
30 जुलाई- शहर के डॉक्टर चंद्रांशु कुमार से मांगी पांच लाख की रंगदारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement