मॉस्को : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका को कड़ी चेतावनी दी है. रूसी टेलीविजन को दिए एक साक्षात्कार में पुतिन ने कहा कि अमेरिका के 755 राजनयिकों को रूस से हटना होगा. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हो सकता है कि वॉशिंगटन के साथ लंबे समय तक संबंधों में सुधार नहीं हो. अमेरिका की तरफ से कड़े प्रतिबंध लागू किये जाने के बाद रूस ने यह कदम उठाया है.
पुतिन से फोन पर बात करेंगे ट्रंप लेकिन प्रतिबंध नहीं हटायेंगे
रूस के विदेश मंत्रालय ने पहले मांग की थी कि वॉशिंगटन रूस में सितम्बर तक राजनयिकों की संख्या कम कर 455 तक करे. इतने ही रुसी राजनयिक अमेरिका में हैं. पुतिन ने रोसिया-24 टेलीविजन को दिए साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका के दूतावास और महावाणिज्य दूतावासों में ‘ ‘एक हजार से ज्यादा लोग काम कर रहे थे और अब भी काम कर रहे हैं. ‘ ‘ उन्होंने कहा, ‘ ‘755 लोगों को रूस में अपना काम बंद करना होगा.’ ‘
IN PICS जी-20 सम्मेलन: पुतिन ने पूछा मीडियावाले परेशान करते हैं, तो बोले ट्रंप- ‘सही पकड़े हैं’
पुतिन ने कहा कि वॉशिंगटन के साथ रुस के संबंधों में ‘ ‘जल्द ‘ ‘ कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है. उन्होंने कहा, ‘ ‘हमने काफी इंतजार किया, हमें उम्मीद थी कि स्थिति बेहतर होगी.’ ‘ उन्होंने कहा, ‘ ‘लेकिन लगता है कि अगर स्थिति बदलती भी है तो यह जल्द नहीं बदलेगी.’ ‘ अमेरिकी सीनेट ने वृहस्पतिवार को एक विधेयक को मंजूरी दी जिसमें 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में रूस के कथित तौर पर संलिप्त रहने और 2014 में क्रीमिया पर कब्जे के लिए प्रतिबंध कड़े करने की बात है.
प्रतिबंध वाले विधेयक में ईरान और उत्तर कोरिया भी निशाने पर हैं.