11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई: नौ हत्याओं का आरोपी है अमित मुंडा उर्फ बंगाली, सम्राट गिरोह के शूटर से पूछताछ, भेजा जायेगा जेल

रांची : सम्राट गिरोह के शार्प शूटर व नौ हत्याओं के आरोपी हरिहर नाथ उर्फ अमित मुंडा उर्फ बंगाली से बेड़ो, लापुंग, खूंटी, कर्रा तोरपा और भरनो पुलिस ने पूछताछ की है़ उसने कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है़ हालांकि पुलिस के पास पुख्ता सबूत नहीं होने के कारण उसे अभी जेल […]

रांची : सम्राट गिरोह के शार्प शूटर व नौ हत्याओं के आरोपी हरिहर नाथ उर्फ अमित मुंडा उर्फ बंगाली से बेड़ो, लापुंग, खूंटी, कर्रा तोरपा और भरनो पुलिस ने पूछताछ की है़ उसने कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है़ हालांकि पुलिस के पास पुख्ता सबूत नहीं होने के कारण उसे अभी जेल नहीं भेजा जा सका है़ पुख्ता सबूत मिलते ही पुलिस उसे जेल भेजेगी़.
अमित मुंडा उर्फ बंगाली के शार्प शूटर होने के कारण उसे सम्राट गिरोह के सुप्रीमो जयनाथ साहू ने अपना दाहिना हाथ बना लिया था़ गौरतलब है कि पांच जुलाई को सिविल कोर्ट परिसर से कोतवाली पुलिस ने अमित मुंडा उर्फ बंगाली को गिरफ्तार किया था़ वह सिविल कोर्ट में सम्राट गिरोह में रह चुके डेविड भगत के खिलाफ गवाही देेने आया था़ .

डेविड भगत ने 2009 में लेनदेन को लेकर हुए विवाद में अमित बंगाली को चार गोली मारी थी़ गोली लगने से उसकी एक आंख क्षतिग्रस्त हो गयी थी. उसके कुछ दिन बाद ही डेविड भगत गिरफ्तार हो गया था़ कुछ वर्ष पहले तक खूंटी, लापुंग, बेड़ो, गुमला आदि में सम्राट गिराेह की तूती बोलती थी. जब इस क्षेत्र में पीएलएफआइ सक्रिय हुआ, उसके बाद सम्राट गिरोह के अधिकतर अपराधी या तो पकड़े गये अथवा मार दिये गये़.

पुलिस ने नहीं लिया था संज्ञान
पांच जुलाई को अमित मुंडा उर्फ बंगाली की गिरफ्तारी के बाद संबंधित थाना की पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया था, जिस वजह से कोतवाली पुलिस को उसे छोड़ना पड़ा था़ हालांकि कुछ दिनों के बाद वरीय पुलिस अधिकारियों के कहने पर अमित मुंडा उर्फ बंगाली को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की जाने लगी़ सबूत मिलते ही उसे जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी़.
खूंटी में अधिवक्ता पवन साहू के पुत्र की हत्या की थी
हरिहर नाथ उर्फ अमित मुंडा उर्फ बंगाली ने बेड़ो के रंगाडीह में पांच मई 2009 को सुकरा उरांव की हत्या की थी़ खूंटी में अधिवक्ता पवन साहू के पुत्र की हत्या की थी़. लापुंग में संजय उरांव व कार्तिक उरांव की हत्या की थी़ भरनो में 17 नवंबर 2009 व 19 फरवरी 2010 में हत्या में शामिल रहा है़. लापुंग के ईंटा चिलदी गांव में आनंद लाल नाथ शाहदेव व गडरी में सनिका उरांव की हत्या की थी़ इस प्रकार अमित बंगाली कुल नौ हत्याओं में शामिल रहा है़.
हरिहर नाथ उर्फ अमित मुंडा उर्फ बंगाली किसी केस में वांटेड नहीं है़ वह जमानत पर है, सुनवाई को लेकर कोर्ट आता-जाता रहता है़ उसी क्रम में उसे गिरफ्तार किया गया है़ दूसरे जिले के केस में वांटेड है या नहीं, इसकी पूरी जानकारी मुझे नहीं है़.
राजकुमार लकड़ा, ग्रामीण एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें