14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच बच्चियों की डूबने से मौत

दुखद. नौ गये थे तालाब में नहाने, चार अस्पताल में भरती अलीनगर (दरभंगा) : घनश्यामपुर थाने के कोर्थू गांव के दह पोखर में रविवार की सुबह सात बच्चियां व दो लड़के डूब गये. इनमें पांच बच्चियों की मौत हो गयी, जबकि चार बच्चियों को गंभीर हालत में बेनीपुर सीएचसी में भरती कराया गया. मृतकों में […]

दुखद. नौ गये थे तालाब में नहाने, चार अस्पताल में भरती
अलीनगर (दरभंगा) : घनश्यामपुर थाने के कोर्थू गांव के दह पोखर में रविवार की सुबह सात बच्चियां व दो लड़के डूब गये. इनमें पांच बच्चियों की मौत हो गयी, जबकि चार बच्चियों को गंभीर हालत में बेनीपुर सीएचसी में भरती कराया गया.
मृतकों में भुवी चंद्र दास की दो पुत्रियां बंधन कुमारी व पिंकी कुमारी, इंदु मंडल की पुत्री सुजिता कुमारी, दिलीप साह की पुत्री लक्ष्मी कुमारी तथा संजीव मिश्र की पुत्री निधि कुमारी शामिल हैं. सभी मध्य विद्यालय कोर्थू की छात्राएं बतायी जाती हैं. जानकारी के अनुसार, पारसमणि मंदिर के निकट दह पोखर में स्नान करने के लिए गांव के दस बच्चे रविवार की सुबह पहुंचे.
इनमें सात बच्चियां व दो लड़के नहाने के लिए तालाब में उतरे. गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण गहरे पानी में चले गये. इस बीच सुजिता डूबने लगी.
उसे बचाने के लिए एक के बाद एक नौ बच्चे आगे बढ़े. सभी गहरे पानी में डूब गये. तालाब के किनारे बैठी बच्ची ने शोर मचाना शुरू कर दिया. तालाब के किनारे अवस्थित मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे जवाहर मिश्र शोर सुन कर पहुंचे तालाब में छलांग लगा दी. उन्होंने चार को सुरक्षित निकाल लिया, बाकी को नहीं बचा पाये.
ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत के बाद पांचों शवों को बाहर निकाला. इधर जिंदगी की आस में सभी को बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने पांच बच्चियों को मृत घोषित कर दिया. वहीं चार का उपचार किया जा रहा है. इसमें सरोज तांती की पुत्री नेहा कुमारी व अन्नू कुमारी, विंदु मंडल के पुत्र नीरज मंडल तथा शंभु मंडल के पुत्र अंकित मंडल शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें