कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस की पंचायत समिति के एक पदाधिकारी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. क्षेत्र में एक पावर ग्रिड सब-स्टेशन के निर्माण का विरोध कर रहे लोगों ने प्रदर्शन की योजना बनायी थी, जबकि स्थानीय तृणमूल कांग्रेस समर्थक नोतुनहाट के पास प्रदर्शन के जवाब में अराबुल इसलाम के घर पर एकत्रित हुए थे.
असीकुल इसलाम (30) उर्फ बाबूसोना की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी, जब वह नोतुनहाट में लोगों के साथ एकत्रित होने जा रहे थे. पुलिस ने कहा कि एक गोली असीकुल के सिर में जाकर लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. दो गुटों ने घटना को लेकर दो अलग-अलग तरह की बातें बतायीं. राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अनुज शर्मा ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पायी है.
पूरे इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. भांगड़ 2 पंचायत समिति के सदस्य व स्थानीय तृणमूल नेता रहमान ने आरोप लगाया कि गोली मारने के पीछे जमी, जीविका, परिवेश ओ वास्तुहारा रक्षा कमेटी के सदस्यों का हाथ है, जो पावर ग्रिड सब स्टेशन बनाने का विरोध कर रहे हैं. हालांकि कमेटी के सदस्य इस आरोप को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. पावर ग्रिड का विरोध कर रहे समूह ने आरोप लगाया कि अराबुल इसलाम के सहयोगियों ने असीकुल इसलाम की हत्या कर दी, जबकि अराबुल के समर्थकों ने आरोप लगाया कि भांगड़ में परियोजना का विरोध करनेवाले हत्या के लिए जिम्मेदार हैं.