टीकाधारी और भगवा रंग केवल विधायक से मंत्री बने प्रेम कुमार का ही नहीं था बल्कि बीजेपी के सैकड़ों समर्थकों का था, जिसमें से कुछ तो जुगाड़ के कारण राजभवन के अंदर जाने को कामयाब हो गये, वहीं ज्यादातर बाहर अपने अपने नेताजी के मंत्री का शपथ लेकर आने के इंतजार में खड़े थे. यह सत्ता के बदलते रंग को भी दिखा रहा था जिसमें अभी-अभी भाजपायी शामिल हुए थे.
Advertisement
सरकार बदलते ही हुए कई बदलाव
पटना : शाम के पौने चार बजे राजभवन के सामने गतिविधि बढ़ी हुई थी. चाक-चौबंद सुरक्षा, ट्रैफिक को व्यवस्थित करने में लगे पुलिस के जवान और गाड़ियों की लंबी कतार. इन सबके बीच मीडिया की भीड़. इसी बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार लंबे टीके और भगवा चादर के साथ राजभवन की ओर बढ़ […]
पटना : शाम के पौने चार बजे राजभवन के सामने गतिविधि बढ़ी हुई थी. चाक-चौबंद सुरक्षा, ट्रैफिक को व्यवस्थित करने में लगे पुलिस के जवान और गाड़ियों की लंबी कतार. इन सबके बीच मीडिया की भीड़. इसी बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार लंबे टीके और भगवा चादर के साथ राजभवन की ओर बढ़ रहे होते हैं. मंत्री बनने के लिए शपथ ग्रहण करने जा रहे प्रेम कुमार को देखते ही समर्थक खुश हो जाते हैं, सभी अभिवादन करते हैं और मीडिया के कैमरे चमकने लगते हैं.
जैसे ही पांच बजे सभी समर्थकों के लिए वक्त अब इंतजार का था. डेढ़ घंटे तक के वक्त के लिए वे या तो घूमने के लिए निकल चुके या फिर वहीं पर चीनिया बादाम और चाय का आनंद लेने में लग गये. इन सबके बीच उम्मीदों की गरमी के बीच मौसमी गरमी का उमस भी अपने चरम पर था सो उन्होंने राजेंद्र चौक पर शरण ले ली क्योंकि वहां पर राजभवन से निकलकर एक अणे मार्ग की ओर जाने वाली हवाओं के झोके थे जो आनंद को और दोगुना कर रहे थे. साढ़े छह बजे जैसे ही शपथ ग्रहण खत्म होने के बाद मंत्रीगण निकल रहे थे वैसे ही समर्थकों के जयघोष से पूरा इलाका गूंज रहा था.
सजे-संवरे कार्यकर्ता और हाथों में गुलदस्ता
साढ़े चार बजे तक सजे-संवरे कार्यकर्ताओं के हाथों में गुलदस्ता था और उनके शरीर से आ रही इत्र-सेंट की भीनी भीनी खुशबू भी थी. सिकटा से आये कार्यकर्ताओं ने बताया कि कल ही यह साफ हो गया था कि हमारे विधायक जी विनोद कुमार सिंह मंत्री बनने जा रहे हैं तो हम सब यहां आ गये थे. अब मंत्री बनकर जैसे ही आयेंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे. इधर पटना सिटी से पहुंचे गौरव गुप्ता ने कहा कि हम सब विधायक नंदकिशोर जी को बधाई देने पहुंचे हैं. उनके लिए सिटी से दर्जनों लोग आये हैं और हम सब बेहतर उम्मीदों से फिर सत्ता में पहुंचे हैं.
मंत्रियों ने गिनायीं प्राथमिकताएं
प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बहाल करनी पहली प्राथमिकता होगी. समय पर परीक्षाओं का आयोजन किया जाये और समय पर रिजल्ट जारी किये जाये. गरीबों के बच्चों तक शिक्षा की रोशनी पहुंचे और कोई भी गरीब का बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा.
कृष्णनंदन वर्मा, शिक्षा मंत्री
बिहार को 2019 तक खुले में शौच से मुक्त बनाना पहली प्राथमिकता में शामिल है. गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास की योजनाएं समय पर पूरी हो और पहले से अधूरे आवासों के निर्माण के काम में तेजी लायी जायेगी. स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्व रोजगार को बढ़ावा दिया जायेगा. केंद्र-राज्य के बीच बेहतर समन्वय का फायदा प्रदेश को मिलेगा.
श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री
केंद्र और राज्य में एक तरह की सरकार हो गयी है. इससे समाज कल्याण विभाग के विकास की गति को बढ़ावा मिलेगा. जो भी काम रुके पड़े थे उनको जल्द से जल्द पूरा किया जायेगा. दो अक्तूबर से दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ अभियान की शुरुआत की जा रही है.
कुमारी मंजू वर्मा, समाज कल्याण मंत्री
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिशा निर्देश पर बिहार के विकास के लिए काम किया जायेगा. गन्ना उद्योग को बढ़ावा दिया जायेगा और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ देने की कोशिश की जायेगी. जो भी काम अधुरे पड़े हैं उन्हें तेजी से पूरा किया जायेगा.
खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद, गन्ना उद्योग और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री
पिछड़ा समाज को आगे बढ़ाने के लिए हर सभंव कोशिश होगी. विभाग के काम काज का बारिकी से अध्ययन कर कमियों को दूर किया जायेगा.
ब्रजकिशोर बिंद, पिछड़ा व अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री
केंद्र और प्रदेश में एक ही तरह की सरकार होने से अब उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा. बिहार में निवेश होगा और इससे प्रदेश का विकास होगा. आने वाले छह महीने में उद्योग विभाग का बेहतर काम दिखने लगेगा. स्टार्टअप पॉलिसी के तहत 1400 आवेदकों में से 150 का चयन कर लिया गया है. सात निश्चय योजना के तहर हर जिले में एक-एक इंजीनियरिंग कॉलेज-पॉलिटेक्निक कॉलेजों की स्थापना की जानी है.
जय कुमार सिंह, उद्योग और विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री
बिहार के विकास में तेजी आयेगी. मछली पालन को बढ़ावा दिया जायेगा और बिहार को इसमें आत्म निर्भर बनाया जायेगा. इसके साथ ही विभाग की अन्य योजनाओं को धरातल परे तेजी से उतारने का पूरा प्रयास रहेगा और गरीबों व किसानों को इसका लाभ दिया जायेगा.
पशुपति पारस, पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री
बिहार का स्वर्णिम समय आ गया है. केंद्र और बिहार में एनडीए की सरकार है. अब तेजी से विकास होगा. किसी ओर से कहीं कोई रुकावट नहीं होगी. मेट्रो प्रोजेक्ट को केंद्र के साथ मिल कर जल्द ही जमीन पर उतारा जायेगा. बिहार में और स्मार्ट सिटी का प्रस्ताव तैयार किया जायेगा और केंद्र के पास मंजूरी के लिए भेजा जायेगा. नगर निकायों में साफ-सफाई, बस स्टैंडों का निर्माण और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जायेगी.
सुरेश शर्मा, नगर विकास व आवास मंत्री
श्रमिकों के हितों की रक्षा होगी और उनके कल्याण के लिए काम किया जायेगा. कौशल विकास के जरिये युवाओं को रोजगार से जोड़ा जायेगा. नियोजनालय को और सुदृढ़ किया जायेगा. सात निश्चय में कुशल युवा कार्यक्रम शामिल है. कुशल युवा कार्यक्रम के जरिये सूबे के युवाओं का विकास होगा.
विजय सिन्हा, श्रम संसाधन मंत्री
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement