14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया जोन लुगून व किसान चंदू हत्याकांड का खुलासा, रनिया से पीएलएफआइ के तीन उग्रवादी गिरफ्तार

रांची/खूंटी: रनिया पुलिस ने विगत 22 जून को खटखुरा पंचायत के मुखिया जोन लुगून एवं विगत 18 जुलाई को बेलकीदुरा में हुई चंदू चीक बड़ाइक की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने दोनों घटना में शामिल तीन अभियुक्त जोसेफ होरो(हऊ निवासी), हुदू बुढ़(कोनवीरकेल) एवं संतोष कंडुलना (रोगड़ा) निवासी को गिरफ्तार कर लिया […]

रांची/खूंटी: रनिया पुलिस ने विगत 22 जून को खटखुरा पंचायत के मुखिया जोन लुगून एवं विगत 18 जुलाई को बेलकीदुरा में हुई चंदू चीक बड़ाइक की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने दोनों घटना में शामिल तीन अभियुक्त जोसेफ होरो(हऊ निवासी), हुदू बुढ़(कोनवीरकेल) एवं संतोष कंडुलना (रोगड़ा) निवासी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने मुखिया जोन लुगुन की हत्या में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल, चार कारतूस सहित चंदू चीक बड़ाइक की हत्या में प्रयुक्त तेजधार दाउली व एक रड बरामद किया है. पुलिस ने उक्त दोनों घटना में शामिल फरार अभियुक्त मंगरा लुगून, शनिचर सुरीन, ऐठल बोदरा, शालु बुढ़(सभी पुतिदा निवासी), रैला एवं सोमरा(जोजोबीर), सुलेमान(मुरची), शनिका(झरियागढा), बिरसा(कोलोमोटो), विष्णु की सरगर्मी से तलाश कर रही है. पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादियों को शनिवार को जेल भेज दिया.

एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को 28 जुलाई की मध्य रात्रि सूचना मिली कि रनिया के रोगड़ा गांव के समीप जंगल में पीएलएफआइ का दस्ता किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) अनुराग राज, एसडीपीओ तोरपा नाजिर अख्तर, सोदे स्थित सीआरपीए-94 बटालियन के कमांडेंट प्रह्लाद चौधरी, झारखंड जगुआर के पुलिस निरीक्षक सुरेश प्रसाद, थानेदार रनिया बिनोद राम को टीम में शामिल किया. टीम ने शनिवार को तड़के ढाई बजे के करीब जंगल की घेरांबदी कर तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया. बाकी फरार होने में सफल रहे. पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने मुखिया व चंदू चीक बड़ाइक की हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली. उन्होंने यह भी बताया कि भाग निकले 10 उग्रवादी भी दोनों हत्याकांड में शामिल थे. गिरफ्तार उग्रवादियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किया.
क्यों हुई थी हत्या : गिरफ्तार उग्रवादियों ने पुलिस को बताया कि मुखिया जोन लुगून पर संदेह था कि वह माओवादियों का समर्थक है. पीएलएफआइ ने उनसे लेवी की मांग की थी, जिसे देने से वह लगातार इनकार कर रहा था. इसी कारण उसकी हत्या की गयी. वहीं किसान चंदू चीक बड़ाइक की हत्या गांववालों से जमीन को लेकर विवाद में की गयी. पीएलएफआइ के जरिये कुछ ग्रामीणों ने उसकी हत्या करायी है. पुलिस संबंधित ग्रामीणों की पहचान करने में जुटी है. एसपी के मुताबिक गिरफ्तार तीनों उग्रवादी सहित फरार 10 उग्रवादी मंगरा सुरीन व शनिचर सुरीन(दोनों एरिया कमांडर) दस्ते के हैं. उनके निर्देश पर ही दोनों हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें