सुपौल : बीते दिनों विभाग द्वारा विद्यालय प्रधान को मिले एमडीएम के उपयोग में लाये जाने वाले चावल के खाली बोरी को बेच कर राशि जमा करने के निर्देश पर अनुमंडल प्राथमिक शिक्षक संघ ने नाराजगी जाहिर किया है. प्राथमिक शिक्षक संघ के अनुमंडल सचिव जगदेव साह सहित अन्य विद्यालय प्रधानों ने डीपीओ एमडीएम को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर बताया है कि विद्यालय प्रधानों को पूर्व में निर्देश दिया गया था कि चावल के खाली बोरा का चट्टी बना कर बच्चों के बैठने के उपयोग में लाये.
उक्त निर्देशानुसार विद्यालय प्रधान कार्य करते रहे. विद्यालय प्रधानों ने एमडीएम पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि उक्त संबंध में मार्गदर्शन देने के साथ-साथ बोरा को बेचे जाने संबंधित निर्देश से मुक्त करने की कार्रवाई की जाय. ताकि विद्यालय प्रधानों के समक्ष उपजी समस्या से निजात मिल सके. हस्ताक्षरयुक्त आवेदन में अनुमंडल सचिव जगदेव साह, शारदा कुमारी, पिंकी कुमारी, बबीता कुमारी, चंद्रमौलेश्वर झा आिद मौजूद थे.