प्रोफेसर इंचार्ज ने नोटिस लगा कर छात्रों को किया सावधान
Advertisement
घाटशिला महाविद्यालय के दो भवन डेंजर घोषित, लगा नोटिस
प्रोफेसर इंचार्ज ने नोटिस लगा कर छात्रों को किया सावधान छात्रों के जर्जर भवन में जाने पर लगी रोक घाटशिला : घाटशिला महाविद्यालय परिसर के दो भवनों को कॉलेज प्रशासन ने डेंजर जोन घोषित कर दिया है. कॉलेज का विज्ञान भवन और पूर्व के पुराने जर्जर पीजी काउंटर को कॉलेज प्रशासन ने डेंजर जोन घोषित […]
छात्रों के जर्जर भवन में जाने पर लगी रोक
घाटशिला : घाटशिला महाविद्यालय परिसर के दो भवनों को कॉलेज प्रशासन ने डेंजर जोन घोषित कर दिया है. कॉलेज का विज्ञान भवन और पूर्व के पुराने जर्जर पीजी काउंटर को कॉलेज प्रशासन ने डेंजर जोन घोषित करते हुए विद्यार्थियों को इन भवनों में नहीं जाने के लिए नोटिस लगाया है. नोटिस में कहा गया है कि इन भवनों को गिरने का खतरा है. इसके कारण विद्यार्थी विज्ञान भवन की सीढ़ी और पीजी काउंटर की तरफ नहीं जायें. उक्त भवन कभी भी गिर सकते हैं.
नोटिस में कहा गया है कि विज्ञान भवन की सीढ़ी के तरफ का भवन बहुत पुराना है. यह भवन कभी भी गिर सकता है. इस भवन के आसपास नहीं जायें. इधर, नोटिस के बावजूद भी कई विद्यार्थी पुराने पीजी काउंटर के पास खड़ा होकर फॉर्म भर रहे थे. उन्हें ऐसा करते देख कॉलेज के विधि व्यवस्था नॉडल ऑफिसर सह परीक्षा नियंत्रक डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने भवन के आगे खड़ा होने से विद्यार्थियों को मना किया.
कॉलेज की चहारदीवारी की हुई सफाई
नैक की टीम के आगमन को लेकर कॉलेज की सफाई का काम दूसरे दिन भी जारी रहा. नैक की टीम सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में कॉलेज का निरीक्षण करने आयेगी और कॉलेज की गतिविधियों को देख कर ही ग्रेड देगी. इसको लेकर कॉलेज की सफाई का काम जारी है. शनिवार को कॉलेज की चहारदीवारी की सफाई की गयी. दीवार पर जहां काई जम गयी है. उसे छुड़ाया गया. प्रभारी प्रोफेसर इंचार्ज ने कहा कि भवनों की दीवार की सफाई के बाद रंगाई-पुताई का काम शुरू होगा. वहीं कॉलेज के पुराने भवनों की जहां का प्लास्टर टूट गया है. उसकी जोड़ाई का काम भी चल रहा है. कॉलेज के कुछ शिक्षक कॉलेज की सफाई का काम करने में जुट गये हैं, तो बाकी शिक्षक उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन करने जमशेदपुर गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement