मैन पावर, रिलीफ नहीं घटने दिया : रघुनाथ संवाददाता4जमशेदपुरटाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय कहा कि उन्होंने क्रेन ऑपरेटरों का मैन पावर घटने के बजाये मैन पावर बढ़ाया और रिलीफ घटने नहीं दिया. समझौते के तहत सभी विभागों में बेनीफिट दिलाने के साथ अपग्रेडेशन की सुविधा भी दिलायी. पार्किंग गेट के कर्मचारियों को भी लाभ मिला. उनके समय में क्रेन ऑपरेटर का कलस्टर बना और सिस्टम बना. 1999 में टाटा स्टील में कलस्टर आया था. उस समय अध्यक्ष बेंजामिन थे. प्रबंधन और यूनियन के बीच डिमना गेस्ट हाउस में कर्मचारियों के लिए कलस्टर बनाने का समझौता हुआ था. साल 2011 में प्रबंधन ने मैन पावर में कटौती करने और रिलीफ घटाने का प्रस्ताव दिया था. 1999 से लेकर 2010 तक हालॉकि प्रबंधन और यूनियन के बीच सहमति नहीं बनी. वर्तमान नेतृत्व को समझना होगा समस्या रघुनाथ पांडेय ने कहा कि वर्तमान नेतृत्व को क्रेन ऑपरेटरों की समस्या को समझना होगा. क्रेन ऑपरेटरों पर संकट के बादल मंडरा रहे है. हर विभाग में होगा मैन पावर कम हर विभाग में आने वाले समय में मैन पावर कम होगा. एलडी वन के बाद एलडी-2, मर्चेंट मिल, एचएसएम, डब्ल्यूआरएम सहित सभी विभागों में नये सिरे से क्रेन ऑपरेटरों की संख्या आने वाले समय में तय करने की तैयारी चल रही है.
Advertisement
मैन पावर, रिलीफ नहीं घटने दिया : रघुनाथ
मैन पावर, रिलीफ नहीं घटने दिया : रघुनाथ संवाददाता4जमशेदपुरटाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय कहा कि उन्होंने क्रेन ऑपरेटरों का मैन पावर घटने के बजाये मैन पावर बढ़ाया और रिलीफ घटने नहीं दिया. समझौते के तहत सभी विभागों में बेनीफिट दिलाने के साथ अपग्रेडेशन की सुविधा भी दिलायी. पार्किंग गेट के कर्मचारियों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement