7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृमि मुक्ति का सरल उपाय है स्वच्छता

जयनगर: आदर्श शिशु निकेतन हिरोडीह में शुक्रवार को उपविकास आयुक्त के निर्देशानुसार विद्यालय परिवार द्वारा कृमि मुक्ति को लेकर विद्यार्थियों के बीच हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्राचार्य डाॅ बीएनपी वर्णवाल व प्रधान शिक्षिका सविता वर्णवाल ने बच्चों के हाथ धुलवायें. इस दौरान डाॅ वर्णवाल ने कहा कि कृमि मुक्ति का सबसे सरल […]

जयनगर: आदर्श शिशु निकेतन हिरोडीह में शुक्रवार को उपविकास आयुक्त के निर्देशानुसार विद्यालय परिवार द्वारा कृमि मुक्ति को लेकर विद्यार्थियों के बीच हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्राचार्य डाॅ बीएनपी वर्णवाल व प्रधान शिक्षिका सविता वर्णवाल ने बच्चों के हाथ धुलवायें. इस दौरान डाॅ वर्णवाल ने कहा कि कृमि मुक्ति का सबसे सरल उपाय स्वच्छता है.

बच्चे खाने के पहले व शौच से आने के बाद साबुन से हाथ की धुलाई करें. नियमित रूप से नाखून काटे, साफ-सुथरा वस्त्र पहने, खानपान में भी साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें. कहा कि बच्चे स्वस्थ्य रहेंगे, तभी बेहतर ढंग से शिक्षा अर्जित कर विद्यालय, समाज, प्रखंड, जिला, राज्य व राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे. प्रधान शिक्षिका सविता वर्णवाल ने कहा कि स्वच्छता हर मायने में महत्वपूर्ण है.

जहां स्वच्छता होती है, वहां ईश्वर का वास होता है. उल्लेखनीय है कि गत दिन जिलास्तर पर 10 अगस्त को होनेवाले कृमि नियंत्रण दिवस को लेकर जिला मुख्यालय में उप विकास आयुक्त आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. आलोक में निजी विद्यालय एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डाॅ बीएनपी वर्णवाल को यह जिम्मेवारी दी गयी थी. मौके पर शिक्षक रामविलास सिंह, साकेत केशव, जितेंद्र कुमार, अंकिता कुमारी, विजय स्वर्णकार, विद्यार्थियों में पूजा मोदी, सोहित सिंह, मुस्कान कुमार वर्णवाल, खुशी रानी, स्मृति रानी, स्मिता राज, करण दास, प्रह्रलाद कुमार, सुजीत कुमार, दिनेश कुमार, प्रतिभा कुमारी, रानी कुमारी, मंटू दास, निरंजन दास, छोटू कुमार दास, यासमीन परवीन, बादल कुमार, सर्वेश कुमार, सुमन कुमारी, दीपक कुमार, सोनू कुमारी, दिलशाद अंसारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें