26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

251 रुपये में फ्रीडम मोबाइल देने वाली रिंगिंग बेल्स पर र्इडी भी कर सकता है कार्रवार्इ

नयी दिल्लीः देश में 251 रुपये में सबसे सस्ता मोबाइल फोन उपलब्ध कराने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स पर शिकंजा कसने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (र्इडी) कभी कार्रवार्इ कर सकती है. बताया जा रहा है कि र्इडी की आेर से कंपनी पर तथाकथित तौर पर किये गये करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच शुरू की जा […]

नयी दिल्लीः देश में 251 रुपये में सबसे सस्ता मोबाइल फोन उपलब्ध कराने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स पर शिकंजा कसने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (र्इडी) कभी कार्रवार्इ कर सकती है. बताया जा रहा है कि र्इडी की आेर से कंपनी पर तथाकथित तौर पर किये गये करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच शुरू की जा सकती है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को दिल्ली ईडी के एक इंस्पेक्टर गाजियाबाद पहुंचे और केस संबंधी दस्तावेज जुटाये. गौरतलब है कि शिकायतों आैर सिहानी गेट थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर अभी तक पुलिस ही जांच कर रही थी, लेकिन करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में अब र्इडी की आेर से भी जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

इस खबर को भी पढ़ेंः ED ने रिंगिंग बेल्स के खातों की जांच शुरू की

गौरतलब है कि फरवरी में सिहानी गेट थाने में रिंगिंग बैल कंपनी के एमडी मोहित गोयल समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गयी थी. इस मामले में पुलिस ने कंपनी के एमडी मोहित गोयल समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. नेहरूनगर स्थित आयाम इंटरप्राइजेज के मालिक अक्षय मल्होत्रा द्वारा नोएडा सेक्टर 63 स्थित रिंगिंग बेल कंपनी के एमडी मोहित गोयल, जीएम अनमोल गोयल, धारणा गर्ग, प्रेजिडेंट अशोक चड्ढा व सुमित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी.

इस खबर को भी पढ़ेंः कॉल सेंटर ने रिंगिंग बेल्स पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया

अक्षय का आरोप था कि वह मोबाइल डिस्ट्रीब्यूशन का काम करते हैं. नवंबर माह में मोहित गोयल समेत अन्य आरोपी उनके ऑफिस में आये और समाचार पत्रों में छप रहे कंपनी के विज्ञापन दिखाकर कंपनी की सीएंडएफ व डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कंपनी के 251 व 2999 रुपये वाले मोबाइल फोन भी दिखाये. साथ ही, व्यापार करने पर तीन से 12 फीसदी मुनाफे का दावा भी किया. उन्हें झांसे में लेने के लिए कंपनी अधिकारियों ने दिग्गज नेताओं के साथ अपने फोटो भी दिखाये.

इस खबर को भी पढ़ेंः धोखाधड़ी के आरोप में रिंगिंग वेल्स के एमडी मोहित गोयल पहुंच गये जेल

आरोपियों ने यह भी कहा कि ये मोबाइल फोन डिजिटल इंडिया अभियान का हिस्सा है. इसमें सरकार भी सहयोग कर रही है. इस पर ऑफिस में मौजूद अक्षय मल्होत्रा उनके पिता देवदत्त मल्होत्रा, मां निशा मल्होत्रा, अकाउंटेंट प्रेम झा व अरमान खान झांसे में आ गये और 25 दिसंबर को एग्रीमेंट साइन हो गया. इसके बाद अक्षय ने रिंगिंग बेल कंपनी के खातों में कई किश्तों में 30 लाख रुपये जमा कराये गये. आरोप है कि एग्रीमेंट होने के बाद कंपनी द्वारा 13 लाख रुपये का माल भेजा गया, जो कि किसी दूसरे डीलर के यहां से उठवा कर भिजवाया गया.

इस खबर को भी पढ़ेंः जानिए, क्या है फ्रीडम 251 की कीमत का सच?

यह माल खराब होने के कारण कंपनी को वापस भेज दिया गया. अक्षय का आरोप है कि बाकी कीमत का माल कंपनी द्वारा नहीं भेजा गया संपर्क करने पर लगातार टालमटोल की जाती रही. कंपनी ने न तो मोबाइल फोन दिये और न ही पैसे वापस किये. इसके बाद, अक्षय ने कंपनी के पांच अधिकारियों को नामजद करते हुए बुधवार को रिपोर्ट दर्ज करायी. इसी तरह के अन्य पीड़ित भी थाने पहुंचे और करोड़ों की ठगी का आरोप लगाया. अब मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भी की जा सकती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें