शुक्रवार की सुबह 10 बजे फंसे वाहन को जेसीबी से हटानेे के बाद आवागमन शुरू हुआ. उक्त आलू लदा ट्रक उत्तर प्रदेश के कानपुर से रांची जा रहा था. ज्ञात हो कि एनएच 75 पर प्रतिदिन पीसीसी निर्माण के कारण घंटों एनएच का आवागमन ठप होता रहा है.
स्थानीय पुलिस प्रशासन को जाम हटाने मे काफी मशक्कत करना पड़ रहा है. पुराना स्टेट बैंक भवन के समीप काटे गए पुलिया तथा एनएच 75 पर एक तरफ का पीसीसी सड़क निर्माण से बड़े वाहनों का आवागमन घंटों ठप हो जाता रहा है.