19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीटीवी कैमरे से होगी यात्रियों की निगरानी

पितृपक्ष मेले की तैयारियों को लेकर तैयारी शुरू, जंकशन पर लगेंगे 40 सीसीटीवी कैमरे रेल डीएसपी ने अधिकारियों के साथ की बैठक गया : पांच सितंबर से शुरू होने वाले पितृपक्ष मेला की तैयारियों को लेकर रेल डीएसपी सुनील कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जंकशन पर आने-जाने […]

पितृपक्ष मेले की तैयारियों को लेकर तैयारी शुरू, जंकशन पर लगेंगे 40 सीसीटीवी कैमरे

रेल डीएसपी ने अधिकारियों के साथ की बैठक
गया : पांच सितंबर से शुरू होने वाले पितृपक्ष मेला की तैयारियों को लेकर रेल डीएसपी सुनील कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जंकशन पर आने-जाने वाले सभी रेल यात्री सीसीटीवी कैमरे की नजर में होंगे. रेल डीएसपी ने बताया कि पितृपक्ष मेला शुरू होने से पहले एक से नौ नंबर प्लेटफॉर्म तक सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. जंकशन परिसर में भी सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. ताकि, यात्रियों पर निगरानी रह सके. जंकशन के पूरे परिसर में महिला व पुरुष जवानों की तैनाती की जायेगी. उन्होंने कहा कि आरपीएफ, सीआइबी की टीम व जीआरपी संयुक्त रूप में जंकशन परिसर में आने-जाने वाले यात्रियों की देख-रेख करेंगे. इस मौके पर सीआइबी इंस्पेक्टर बीके सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर सहाय, रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह सहित अन्य अधिकारी व जवान उपस्थित थे.
रेल इंस्पेक्टर को मिली जिम्मेवारी: रेल डीएसपी ने रेल इंस्पेक्टर सुशील कुमार व थानाध्यक्ष को जिम्मेवारी देते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरे की मॉनीटरिंग आप लोग करेंगे. इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन रेल डीएसपी कार्यालय में जमा करेंगे. उन्होंने कहा कि दो कंट्रोल रूम बनाया जायेगा. इसमें तीन शिफ्टों में छह जवानों की तैनाती की जायेगी. डीएसपी ने कहा कि लापरवाही करनेवाले अधिकारी व जवानों से स्पष्टीकरण मांगते हुए कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने रेल इंस्पेक्टर को निर्देश दिया कि ड्यूटी में जवानों को तैनात करने से पहले उनको सही ढंग से काम करने का तरीका बता दें. ताकि, वे लोग किसी प्रकार की कोई लापरवाही न करें.
रेल डीएसपी ने की 500 जवानों की मांग : रेल डीएसपी ने रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा से 500 जवानों की मांग की है. उन्होंने कहा कि जंकशन पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में पिंडदानियों की भीड़ उमड़ती है. उनके सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जवानों की जरूरत है. पॉर्टिको के पास अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जायेगी और पाॅर्टिको व प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के सामान की जांच की जायेगी.
जंकशन पर खुलेंगे 10 हेल्प लाइन सेंटर : रेल डीएसपी ने बताया कि मेला को देखते हुए प्लेटफॉर्म पर 10 हेल्प लाइन सेंटर खोले जायेंगे. उसमें दो जवानों की तैनाती की जायेगी. श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए यह हेल्प लाइन सेंटर खोले जा रहे हैं. हेल्प लाइन सेंटर में शिकायत मिलने पर उन समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सुबह, दोपहर, शाम व रात में सभी सेंटरों का निरीक्षण मैं स्वयं करूंगा. निरीक्षण के दौरान प्लेटफॉर्म से लेकर जंकशन परिसर तक फ्लैग मार्च किया जायेगा. इस दौरान यात्रियों से फीडबैक भी लिया जायेगा.
एकजुट होकर करें काम, तभी यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा : रेल डीएसपी ने आरपीएफ, सीआइबी की टीम व जीआरपी के अधिकारियों से कहा कि एकजुट होकर हमलोगों को काम करना होगा. तभी, हम लोग यहां आये श्रद्धालुओं को पूरी तरह से सुरक्षा दें पायेंगे. उन्होंने कहा कि जंकशन पर किसी व्यक्ति पर शक हो तो तुरंत हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करें. पूरी मामले की जानकारी लेने के बाद ही उक्त व्यक्ति को छोड़ें. उन्होंने कहा कि आप लोग एक दूसरे को सहयोग करते रहिए, यात्रियों की सुरक्षा में कोई कमी नहीं होगी.
टीमें बना कर जंकशन पर रखेंगे नजर
पहली टीम : पितृपक्ष मेला शुरू होने से पहले एक टीम बनायी जायेगी. इसमें दो अधिकारी छह जवान शामिल होंगे. उक्त टीम ट्रेन चेकिंग, प्लेटफॉर्म चेकिंग व प्रतीक्षालय को जांच करेंगे.
दूसरी टीम : दूसरी टीम जंकशन पर आने-जाने वाले यात्रियों की जांच करेगी. इसमें दो अधिकारी छह जवान शामिल होंगे. इसकी रिपोर्ट आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर सहाय के पास सौंपेंगे.
तीसरी टीम : तीसरी टीम जंकशन के पार्टिको से आने-जाने वाले यात्रियों पर नजर रखेगी. इसमें दो अधिकारी छह जवान शामिल किये जायेंगे. उक्त टीम के सदस्य रेल इंस्पेक्टर सुशील कुमार को रिपोर्ट करेंगे.
चौथी टीम : चौथी टीम के सदस्य पूछताछ कार्यालय, रिजर्वेशन कार्यालय, फूड-प्लाजा व बाहरी परिसर पर ध्यान रखेंगे. इसमें दो अधिकारी छह जवान शामिल होंगे. यह टीम अपनी रिपोर्ट रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह को सौंपेगी. ताकि, मौके पर जांच की जा सके.
पांचवीं टीम: इस टीम के सदस्य प्रवेश द्वार, निकास द्वार, ऑटो स्टैंड, मोटरसाइकिल स्टैंड सहित बाहरी परिसर पर नजर रखेंगे. इसमें दो अधिकारी व छह जवान होंगे. यह टीम संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखेगी. उक्त टीम सीआइबी को सूचना देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें