10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरी चूड़ियां लाती हैं खुशहाली

सावन महीने में बढ़ी हरी चूड़ियों की मांग वारिसलीगंज : सावन माह में हरी चूड़ियां जीवन में हरियाली भरने की सूचक हैं .इसी मान्यता को लेकर सुहागिन महिलाएं व युवतियां हरे रंग के कपड़े व चूड़ियां खरीदती हैं. ऐसे, तो हरियाली सदा ही आनंदमयी होती है. लेकिन, जीवन में अगर हरियाली नहीं है, तो जीवन […]

सावन महीने में बढ़ी हरी चूड़ियों की मांग

वारिसलीगंज : सावन माह में हरी चूड़ियां जीवन में हरियाली भरने की सूचक हैं .इसी मान्यता को लेकर सुहागिन महिलाएं व युवतियां हरे रंग के कपड़े व चूड़ियां खरीदती हैं. ऐसे, तो हरियाली सदा ही आनंदमयी होती है. लेकिन, जीवन में अगर हरियाली नहीं है, तो जीवन ही नीरस हो जाता है. महिलाओं का मानना है कि सावन में हरे रंग के कपड़े, हरी चूड़ियां, बिंदी आदि से शृंगार किया जाये, तो जीवन में समृद्धि आती है. परिवार खुशहाल रहता है और घर में सुख-शांति का वास होता है़
सांबे की रहनेवाली निशा कुमारी ने कहा कि सावन में जिस प्रकार हरियाली से वातावरण आनंदित होता है. ठीक उसी प्रकार हरी चूड़ी पहन कर महिलाएं भी खुशी महसूस करती हैं. सावन हरियाली का प्रतीक है.
सावन माह में हरे परिधान व शृंगार महिलाओं के लिए शुभ का द्योतक है. इसमें हरी साड़ी, ब्लाउज, चूड़ी, बिंदी आदि हैं. यह परिपाटि पुराने जमाने से चली आ रही है.
सुनीता देवी,चैनपुरा
सावन में महिलाओं के लिए हरी चूड़ी बहुत जरूरी है. ऐसा मानना है कि जब चूड़ियां खनकती हैं, तो घर में शांति व समृद्धि आती है. सावन में खासकर महिलाओं को हरी चूड़ी पहननी चाहिए.
मंजु देवी,सौर
सावन में हर तरफ हरियाली होती है़ धरती भी हरी-भरी हो जाती है़ जीवन में खुशहाली लाने के लिए श्रावण महीने में महिलाओं को हरे रंग की चूड़ियां पहननी चाहिए़
बवीता देवी,वारिसलीगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें