घाटशिला : घाटशिला स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर शुक्रवार की सुबह एक अधेड़ की गिरने से मौत हो गयी. घटना के बाद प्लेटफॉर्म पर भीड़ जमा हो गयी. सूचना पाकर स्टेशन प्रबंधक एसके सिंह व जीआरपी अधिकारी पहुंचे. शव की पहचान कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. कुछ देर के बाद युवक रमेश कुमार सिंह स्टेशन पहुंचा.
उसने शव की पहचान धालभूमगढ़ थानांतर्गत हल्दीजुड़ी निवासी अशोक सिंह (55) के रूप में की. वह पिता का शव देख फफक पड़ा. आसपास के दुकानदार व टेंपो चालकों ने जीआरपी की मदद से उसे काशिदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. जीआरपी ने बताया कि मृतक के परिजन शव के अंत्यपरीक्षण के लिए राजी नहीं थे. इसके कारण जीआरपी ने परिजनों को शव सौंप दिया. स्टेशन पर खड़े यात्रियों ने बताया कि अशोक सिंह डाउन उत्कल एक्सप्रेस पकड़ने के लिए शायद आये थे. ट्रेन के समय प्लटेफॉर्म पर उन्हें खड़ा देखा गया.