10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों के तीन माह का राशन डकार गयी डीलर

महिलाओं ने बीडीओ ऑफिस पर किया प्रदर्शन बड़ाजामदा प्रत्येक कार्डधारी को 10-15 किलो कम राशन देने का आरोप ई-पॉश मशीन में गड़बड़ी का बहाना करने का आरोप नोवामुंडी : बड़ाजामदा के काटेसायी में गरीबों को तीन माह से राशन-केरोसिन नहीं मिला है. इसके कारण गरीब के घरों में चूल्हा जलना मुश्किल हो गया है. शुक्रवार […]

महिलाओं ने बीडीओ ऑफिस पर किया प्रदर्शन

बड़ाजामदा
प्रत्येक कार्डधारी को 10-15 किलो कम राशन देने का आरोप
ई-पॉश मशीन में गड़बड़ी का बहाना करने का आरोप
नोवामुंडी : बड़ाजामदा के काटेसायी में गरीबों को तीन माह से राशन-केरोसिन नहीं मिला है. इसके कारण गरीब के घरों में चूल्हा जलना मुश्किल हो गया है. शुक्रवार को महिलाओं ने राशन डीलर सलोमी टोपनो के खिलाफ बीडीओ ऑफिस पर प्रदर्शन किया. महिला ग्राम संगठन की अध्यक्ष द्रौपदी देवी ने बीडीओ के नाम मांग पत्र सौंप राशन की मांग की. महिलाओं का आरोप है कि हर कार्डधारियों को 10 से 15 किग्रा कम राशन दिया जाता है. बड़ाजामदा के दूसरे डीलर समय पर राशन वितरण कर देते हैं,
जबकि काटेसायी की राशन डीलर सलोमी टोपनो ई-पॉश मशीन में टावर नहीं आने का बहाना बनाकर गरीबों का तीन माह का राशन-केरोसिन डकार गयी. तीन माह पूर्व टावर ठीक था. अगर मशीन में खराबी आयी, तो इंजीनियर से शिकायत क्यों नहीं की. 12 घंटे में मशीन ठीक कर दी जाती. ई-पॉश मशीन में गड़बड़ी ठीक करने के लिए स्पेशल इंजीनियर प्रतिनियुक्त किये गये है. सभी राशन डीलरों को इंजीनियर का मोबाइल नंबर दिया गया है. विरोध-प्रदर्शन में वार्ड सदस्य तारा देवी, रुपु सामद समेत दर्जनों महिलाएं मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें