25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू-राबड़ी के बैनर की ओर कार्यकर्ताओं की नहीं है नजर

मधुबनी : नये राजनीतिक झटके से अब तक राजद उबर नहीं पाया है. कार्यालयों में सन्नाटा पसरा हुआ है. कहीं कोई नहीं. यहां तक की अध्यक्ष के कार्यालय कक्ष में भी ताला लटका हुआ है. आलम यह है कि बीते दो तीन दिन में राजद कार्यालय के उपर लगे बड़े बैनर पोस्टर जिस पर एक […]

मधुबनी : नये राजनीतिक झटके से अब तक राजद उबर नहीं पाया है. कार्यालयों में सन्नाटा पसरा हुआ है. कहीं कोई नहीं. यहां तक की अध्यक्ष के कार्यालय कक्ष में भी ताला लटका हुआ है. आलम यह है कि बीते दो तीन दिन में राजद कार्यालय के उपर लगे बड़े बैनर पोस्टर जिस पर एक ओर लालू प्रसाद व दूसरी ओर राबड़ी देवी की तसवीर लगी है वह आज पूरी तरह से फट कर लटक रहा है. पर या तो इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया या फिर इसे ठीक करना वर्तमान परिस्थिति में सही नहीं लगा हो.

या फिर शायद विरोध प्रकट करने का एक तरीका भी. कुछ कहा नहीं जा सकता. पर एक बात तो स्पष्ट तौर पर है कि कार्यकर्ता मायूस और आक्रोशित है. बीते चार पांच दिन पहले इस कार्यालय की यह हालत नहीं रहती थी. हर वक्त गहमा गहमी. कार्यकर्ताओं का आना जाना लगा होता था. पर शुक्रवार के दोपहर करीब दो बजे इस कार्यालय पर मरघट सी वीरानी छायी हुइ थी. आस पास के लोग भी कुछ बताने से परहेज कर रहे थे. वैसे सूत्रों का कहना है कि राजद के जिला अध्यक्ष राम बहादुर यादव शायद किसी बैठक में दूसरे प्रखंड गये थे.

एक वजह ये भी हो सकता है कि अक्सर बड़ी कार्रवाई के से पहले इसी प्रकार की वीरानी छा जाती है. शायद राजद कार्यकर्ता आगामी 27 अगस्त को होने वाले रैली को लेकर भी तैयारी कर रहे हों. पर वर्तमान परिस्थिति में यह वीरानी लोगों को राजद कार्यकर्ताओं की उदासी ही लग रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें